दोहा। Cristiano Ronaldo: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनसे जब अपने करियर को आगे ले जाने पर पूछा गया तो वह साफतौर पर बोले कि मैंने अभी कोई टारगेट नहीं सेट किया है। पुर्तगाल के 38 वर्षीय स्टार स्ट्राइकर ने हाल ही में अपनी टीम को यूरो 2024 के लिए क्वालीफाई करने में मदद की थी। अब सवाल यह भी है कि 2024 यूरो कप के बाद क्या 2026 फीफा वर्ल्ड कप तक रोनाल्डो खेल पाएंगे या नहीं? साथ ही उन्होंने अपने 1000 गोल के आंकड़े को लेकर भी बातचीत की।
Cristiano Ronaldo: अल नस्र के डेब्यू मैच में रोनाल्डो का धमाका, टीम को टॉप पर पहुंचाया
फिलहाल खलते रहेंगे क्रिस्टियानो, जारी रखेंगे करियर
खबरों के अनुसार Cristiano Ronaldo ने कहा कि, ‘मेरी जिंदगी में काफी कुछ हुआ है पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर। इसी कारण इन दिनों मुझे ज्यादा सोचना पड़ रहा है। लोगों को लगता है कि मैं 40 या 41 साल की उम्र तक तक खेलूंगा। मैंने अभी यह टारगेट नहीं सेट किए हैं। यह सिर्फ मोमेंट को एनजॉय करने का सवाल है। अभी मुझे अच्छा लग रहा है और यह अच्छा मोमेंट चल रहा है। मेरा शरीर अभी मेरा साथ दे रहा है। मैं क्लब और नेशनल टीम दोनों जगह खुश हूं। मैंने काफी सारे गोल किए हैं। यह सिर्फ अपने खेल को एनजॉय करने की बात है। अभी मुझे खुद में अच्छा लग रहा है।’
WTT Youth Star Contender : यशस्विनी घोरपड़े बनीं अंडर-19 गर्ल्स एकल चैंपियन
रोनाल्डो के 1000 गोल के लिए लगी शर्त?
पिछले हफ्ते क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल की 3-2 से जीत में अहम योगदान निभाया था। उन्होंने अपनी नेशनल टीम के लिए 125 गोल पूरे किए थे। इसके बाद पोर्टे एफसी के प्रेसिडेंट जोर्ज नुनो पिंटो ने रोनाल्डो से 1000 गोल को लेकर शर्त लगाई थी। इसके बाद Cristiano Ronaldo ने भी इस शर्त को स्वीकार किया था। इसको लेकर रोनाल्डो ने भी बयान दिया। आपको बता दें कि अभी रोनाल्डो के नाम 857 करियर गोल दर्ज हैं। साथ ही रोनाल्डो ने इंटरनेशनल गोल का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने की इच्छा जाहिर की।
रोनाल्डो ने बनाया 900 गोल का पहला लक्ष्य
1000 गोल के आंकड़े को लेकर पांच बार के बैलन डी विजेता स्टार Cristiano Ronaldo ने कहा कि, ‘यह मुश्किल होगा लेकिन यह मेरे माइंडसेट पर निर्भर करेगा। अगर फिजिकल तौर पर मेरे पैर मेरा साथ देते हैं तो मैं भी इसके लिए मोटिवेट हूंगा। हम देखेंगे आगे, अभी छोटे-छोटे कदम बढ़ाने होंगे। 1000 गोल के लिए पहले मुझे 900 गोल तक पहुंचना होगा। मुझे लगता है कि मैं यह मुकाम हासिल कर लूंगा। साथ ही मैं नेशनल टीम के लिए इंटरनेशनल कैप और गोल्स के रिकॉर्ड को तोडऩा चाहता हूं। मैं वैसे रिकॉर्ड के पीछे नहीं भागता बल्कि वो मेरे पीछे आते हैं।’