World Cup 2023: बांग्लादेश के सामने न्यूजीलैंड को रोकने की चुनौती, टीमों की प्लेइंग XI में होंगे बड़े बदलाव

0
246
World Cup 2023 nz vs ban match day, head to head records, kane williamson will be in, know possible playing xi
Advertisement

चेन्नई। World Cup 2023:न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2023 का शानदार आगाज करते हुए नीदरलैंड्स और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया। अब वे अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश से खेलेंगे। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच यह मैच आज एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चोट से जूझ रहे केन विलियमसन इस मैच से टीम में वापसी कर सकते हैं। रचिन रविंद्र की फॉर्म और केन विलियमसन की वापसी टीम मैनेजमेंट को कुछ नपे तुले फैसले लेने पर मजबूर कर सकती है। ऐसे में प्लेइंग-XI में कप्तान की जगह बनाने के लिए मार्क चैपमैन को बाहर बैठना पड़ सकता है।

World Cup 2023: IND vs PAK मैच से होगा वर्ल्ड कप का असली आगाज, होगी शानदार सेरेमनी

किसका साथ देगी चेपॉक की पिच?

World Cup 2023 का न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच काफी संतुलित मानी जाती है। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को इससे मदद मिलती है। पिच सूखे रहने की उम्मीद है और स्पिनरों को यहां काफी मदद मिल सकती है। यहां जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है विकेट थोड़ी धीमी हो जाती है और बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करती है।

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप में सबसे बड़ी हार, साउथ अफ्रीका ने 134 रन से दी करारी शिकस्त

बांग्लादेश के स्पिनर्स करेंगे कमाल

World Cup 2023 में बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 13 ओवर में 102 रन देते हुए 8 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, 400 रनों का आंकड़ा पार करने से रोक दिया। मेहदी हसन और शोरफुल इस्लाम ने जहां मिलकर 7 विकेट लिए। वहीं, लिटन दास और मुशफिकुर रहीम ने अर्धशतक जड़े, लेकिन इन चारों खिलाड़ियों की मेहनत रंग नहीं लाई।

World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया, नहीं रखा रिजर्व-डे

डेवोन कॉनवे को रोकना होगा मुश्किल

डेवोन कॉनवे इस साल वनडे क्रिकेट में 4 शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का जादू बिखेरा है। World Cup 2023 के 2 मैचों में उन्होंने 200 रन बना डाले हैं। अब ये कीवी बल्लेबाज अपने आईपीएल टीम के गढ़ चेन्नई के चिंदबरम स्टेडियम में उतरेगा। जहां उनके बल्ले को रोक पाना बांग्लादेशी टाइगर्स के लिए मुश्किल होगा। बांग्लादेश की टीम में अगर कोई डेवोन की चुनौती को स्वीकार कर सकता है तो वह मेहदी हसन मिराज है। चेपॉक की धीमी पिच पर मिराज की फिरकी का जादू चल सकता है। 2021 से अब तक मिराज 54 विकेट ले चुके हैं।

Woman’s Asian Champions Trophy: 20 भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित, सुशीला चानू टीम से बाहर

न्यूजीलैंड के पास सैंटनर तो बांग्लादेश को मिराज पर भरोसा

मिशेल सैंटनर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अपनी फिरदी का जाल बूनते हुए 5 विकेट झटक लिए। इसके साथ सैंटनर वनडे World Cup 2023 में 5 विकेट लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज बने। वहीं, मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश के लिए किसी विश्व कप में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले शाकिब हसन के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए। लॉकी फर्ग्यूसन अपने वर्ल्ड कप करियर में पहली बार किसी मैच में 1 भी विकेट लेने में नाकाम रहे। इसके साथ लॉकी के लगातार 9 विश्व कप मैचों में विकेट झटकने के सिलसिले पर विराम लग गया। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश वर्ल्ड कप इतिहास में 5 बार टकराए हैं। सभी मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं।

World Cup 2023: IND vs PAK मैच खेलेंगे शुभमन गिल!, टीम से पहले पहुंचे अहमदाबाद

World Cup 2023 में आज के मैच की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रविंद्र, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, डेरिल मिचेल।

बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here