कोरोना संक्रमण से उबरे क्रिस्टियानो Ronaldo
नई दिल्ली। फुटबाॅल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो Ronaldo कोरोना से ठीक हो गए हैं। जुवेंटस की तरफ से खेलने वाले 35 वर्षीय रोनाल्डो की तीसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले 13 अक्तूबर को वे Corona से संक्रमित पाए गए थे। नेशंस लीग में फ्रांस के खिलाफ मुकाबले के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें एकांतवास के लिए लिस्बन से तुरीन लौटना पड़ा था। हालांकि 22 अक्तूबर को उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
. @Cristiano recovers from Covid-19https://t.co/4etecyAw0O pic.twitter.com/YPZSm0My8A
— JuventusFC (@juventusfcen) October 30, 2020
फिलहाल शुक्रवार को युवेंटस की तरफ से इसकी पुष्टि की गई कि Ronaldo स्वस्थ्य हो चुके हैं और फिर से मैदान में लौटने को तैयार हैं। क्लब की तरफ से कहा गया कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो की स्वैब जांच हुई जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, ऐसे में वे अब 19 दिनों के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं और अब उन्हें एकांतवास की जरुरत नहीं है। रोनाल्डो के संक्रमित होने के कारण युवेंट्स को Champions League में बार्सिलोना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
Ritu Phogat ने जीता तीसरा एमएमए टाइटल
बार्सिलोना और युवेंट्स के बीच होने वाले मैच का फुटबाॅल फैंस को बेसब्री से इंतजार था। फैंस देखना चाह रहे थे कि मैदान पर Ronaldo और लियोनेल मैसी के बीच होने वाले मुकाबले में कौन अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करता है। रोनाल्डो और मैसी के बीच के इस मुकाबले की हाइप भी जबर्दस्त थी। लेकिन रोनाल्डो के कोरोना संक्रमित होते ही यह उम्मीद समाप्त हो गई। रोनाल्डो की अनुपस्थिति का युवेंट्स को नुकसान भी हुआ है। अभी टीम लीग के ग्रुप जी में दो मैचों में एक जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर बार्सिलोना काबिज है। ऐसे में अब युवेंट्स को उम्मीद होगी कि Ronaldo की वापसी से टीम का मनोबल बढ़ेगा और Champions League के आगामी मैचों में टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा।