Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारत को झटका, मनिका बत्रा हारीं, बॉक्सिंग में जीत से आगाज

0
213
Asian Games 2023 Live Updates Shock for India in table tennis, Manika Batra lost, started with victory in boxing
Advertisement

हांगझोऊ। Asian Games 2023 में पहले दिन जहां रोइंग, शूटिंग, क्रिकेट, हॉकी और बॉक्सिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं टेबल टेनिस में भारत की पदक की उम्मीदों को करारा झटका लगा। भारतीय महिला टेनिस टीम हारकर एशियन गेम्स 2023 से बाहर हो गई है। भारतीय टीम को थाईलैंड के हाथों 2-3 से हार झेलनी पड़ी है। भारत की टॉप सीड महिला टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा को आखिरी मैच में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते भारतीय टीम 2-3 के अंतर से हारकर Asian Games 2023 से बाहर हो गई।

रग्बी- रग्बी सेवन्स में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत को पूल एफ मैच में हांगकांग के हाथों 0-38 से करारी हार मिली।

टेनिस- टेनिस में सुमित नागल ने शुरुआती दौर में 6-0, 6-0 से जीत के साथ Asian Games 2023 के पुरुष सिंग्लस प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

तैराकी में दो पदकों की उम्मीद, फाइनल में पहुंचे नटराज

भारत के स्टार स्विमर श्रीहरि नटराज 100 मीटर के बैकस्ट्रोक इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। नटराज ने पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट में पांचवें स्थान पर रहकर ये उपलब्धि हासिल की। इस इवेंट का फाइनल मुकाबला आज शाम ही खेला जाएगा। इसके अलावा तैराकी में भारत को एक और अच्छी खबर मिली। महिलाओं की 4’100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम ने भी फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस इवेंट का फाइनल मुकाबला भी आज शाम को ही खेला जाएगा।

प्रीति ने किया बॉक्सिंग में विजयी आगाज

भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जॉर्डन की सिलिना अलहसनत को हराकर महिलाओं के 54 किग्रा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रीति जॉर्डन पर पूरी तरह से हावी रहीं। धीमी शुरुआत के बाद प्रीति ने आक्रामक रुख अपनाते हुए सटीक जैब और हुक लगाते हुए दो राउंड आसानी से अपने नाम किए। शुरुआत में सिलिना ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में पिछड़ गई।

Asian Games 2023: हॉकी में भारत ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से रौंदा

चांगक्वान- एशियाई खेलों में पुरुषों की चांगक्वान मुकाबले में भारतीय वुशु खिलाड़ी सूरज सिंह मायांगलांबम और अंजुल नामेडो पांचवें और छठे स्थान पर रहे। सूरज 9.730 के कुल स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे। जबकि अंजुल 9.710 प्वाइंट्स के साथ एक नंबर नीचे छठे स्थान पर रहे।

भारत ने अबतक जीते 5 मेडल

10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): रजत

पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): रजत

मेन्स कॉक्सलेस डबल्स (रोइंग): कांस्य

मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम (रोइंग): रजत

वूमेन 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): कांस्य

Asian Games 2023: रोइंग में भारत का धमाल, दो सिल्वर जीते, कुल 5 पदक

Asian Games 2023 में भारतीय टीम ने इवेंट के पहले ही दिन तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज समेत कुल पांच मेडल जीते। वहीं एशियाड महिला क्रिकेट के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली।

Asian Games 2023 रोइंग में भारत को पहला मेडल लाइट वेट डबल्स में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने दिलाया। अर्जुन और अरविंद की जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता। दोनों फाइनल में 6.28.18 का स्कोर करके भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे।

बांग्लादेश को हरा फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Asian Games 2023 Cricket में भारत ने अपना पदक पक्का कर लिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स 2023 क्रिकेट के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से आसान शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई और कम से कम रजत पदक तो पक्का कर ही लिया। हालांकि भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए उसके स्वर्ण पदक जीतने की सर्वाधिक संभावनाएं हैं।

IND vs AUS: दूसरा वनडे आज, इंदौर में लग सकता है रनों का अंबार, पिच रिकॉर्ड से संकेत

52 रनों का लक्ष्य भारत ने 2 विकेट खोकर हांसिल कर लिया। भारत को पहला झटका कप्तान स्मृति मंधाना के रूप में लगा। मंधाना महज 7 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें मुरफा अख्तर ने समीमा सुल्ताना के हाथों कैच करवाया। 40 रनों के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। शेफाली वर्मा 21 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें फाहिमा खातून ने बोल्ड किया। इसके बाद भारत का कोई विकेट नहीं गिरा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here