IND vs AUS 2nd ODI: शुभमन-श्रेयस के शतक के बाद सूर्या का तूफान, भारत ने ठोके 399 रन

0
85
IND vs AUS 3rd ODI: Australia won the toss and chose to bat first, Maxwell and Starc returned
Advertisement

इंदौर। IND vs AUS 2nd ODI : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए अब 400 रन बनाने होंगे। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल (104) और श्रेयस अय्यर (105) ने शानदार शतक ठोके। जबकि कप्तान केएल राहुल ने भी 52 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर्स में सूर्यकुमार यादव ने महज 37 गेंदों में 72 रनों की धुंआधार पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

सूर्या के तूफान में उड़े गेंदबाज

इंदौर में सूर्यकुमार यादव का तूफान देखने को मिला। सूर्या ने एडम जैम्पा के खिलाफ धीमी शुरूआत की लेकिन उसके बाद जो रंग में आए तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने 44वें ओवर में कैमरन ग्रीन की गेंदबाजी पर लगातार चार छक्के जड़े। उन्होंने शुरुआती चार गेंदों पर चार छक्के लगाए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर एक रन लिया। आखिरी गेंद पर भी एक रन आया। भारत ने 44वें ओवर में 26 रन बटोरे। इसके बाद भी सूर्या ने गेंदबाजों को जमकर निशाने पर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों में वनडे करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में भी 50 रन बनाए थे।

गिल-अय्यर ने ठोके शतक, 200 रनों की साझेदारी

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने 200 रनों की साझेदारी कर भारत को IND vs AUS 2nd ODI मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार शतक ठोके। शुभमन ने 97 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली। उन्हें एबॉट की गेंद पर श्रेयस का कैच मैथ्यू शॉर्ट ने लपका। वहीं श्रेयस ने 90 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के की मदद से 105 रन की पारी खेली। इन दोनों की शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में बैकफुट पर धकेल दिया। श्रेयस ने भी अपने शानदार शतक से वर्ल्ड कप से पहले ही फॉर्म में वापसी के संकेत दिए

गजब की फॉर्म में शुभमन

शुभमन गिल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। IND vs AUS 2nd ODI में गिल ने 92 गेंदों में वनडे करियर का छठा और ओवरऑल नौवां शतक जड़ा। वनडे में छह शतक के अलावा वह टेस्ट में दो और टी20 में एक शतक लगा चुके हैं। इंदौर में यह शुभमन का दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने इसी साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे वनडे में 78 गेंदों में 112 रन की पारी खेली थी। तब उन्होंने 13 चौके और पांच छक्के लगाए थे। अब शुभमन ने एक बार फिर बड़ी पारी खेली है।

श्रेयस अय्यर ने शतक से दिए फॉर्म वापसी के संकेत

भारत के स्टार बैटर श्रेयस अय्यर भी फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने IND vs AUS 2nd ODI में 86 गेंदों में शतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का तीसरा और ओवरऑल चौथा शतक रहा। वनडे के अलावा टेस्ट में श्रेयस ने एक शतक लगाया है। मार्च में श्रेयस पीठ में चोट के कारण क्रिकेट से दूर हो गए थे। इसके बाद हाल ही में एशिया कप में उन्होंने वापसी की थी, लेकिन दो मैच खेलकर वह फिर चोटिल हो गए थे। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में और इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में वह कुछ खास नहीं कर सके थे। अब शतक लगाकर श्रेयस ने विश्व कप से विपक्षी टीमों को चेतावनी दे दी है। वहीं, उनके शतक से टीम मैनेजमेंट भी राहत की सांस ले रहा होगा। श्रेयस विश्व कप की टीम में भी शामिल हैं।

T-20 World Cup 2024: आईसीसी ने तय किए 10 मैदान, 7 कैरेबियाई और 3 अमेरिकी स्टेडियम्स में होंगे मैच

भारत ने पावरप्ले में 80 रन बनाए

भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। 16 रनों के स्कोर पर ही भारत का पहला विकेट गिर गया। ऋतुराज गायकवाड़ 12 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए। जोश हेजलवुड ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। यहां पर शुभमन गिल का साथ देने क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी। इसी बीच बारिश ने भी मैच में खलल डाला लेकिन कुछ ही देर में मैच फिर शुरू हुआ। पावरप्ले समाप्त होने तक भारत का स्कोर 80 रन हो चुका था।

Asian Games 2023: हॉकी में भारत ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से रौंदा

राहुल का वन-डे में सर्वाधिक औसत

मौजूदा समय में भारत के सबसे अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज के एल राहुल ने इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल खेले गए 11 वन-डे मैचों में 75.50 की औसत से 453 रन बना लिए हैं। जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। अगर, आज IND vs AUS 2nd ODI मैच में राहुल 57 रन और बना लेते हैं, तो उनके औसत में और उछाल आ जाएगा। उन्होंने एशिया कप में चोट के बाद वापसी कर शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके परिणामस्वरूप वे अब विश्व कप में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

Asian Games 2023: रोइंग में भारत का धमाल, दो सिल्वर सहित 3 पदक जीते, खाते में अब 4 मैडल

1200 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे शुभमन

भारत के युवा सितारे शुभमन गिल इस साल में अब-तक जबरदस्त फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने इस साल वन-डे के 19 मैचों में 70.37 की औसत से 1126 रन बना लिए हैं। अगर गिल आज IND vs AUS 2nd ODI मैच में 74 रन और बना लेते हैं, तो वे इस साल सबसे तेज 1200 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। एकदिवसीय क्रिकेट में विश्व के नंबर-2 बल्लेबाज शुभमन ने मेहमानों के खिलाफ पिछले मैच में 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा गिल का इंदौर में शानदार रिकॉर्ड भी है, उन्होंने इसी साल होल्कर स्टेडियम में खेली अपनी एकमात्र वनडे पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 112 रन की शतकीय पारी खेली थी।

Asian Games 2023 : बांग्लादेश को हरा फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम, पदक पक्का

भारतीय गेंदबाजों पर होगा दारोमदार

इंदौर के हाई स्कोरिंग पिच पर आज IND vs AUS 2nd ODI मैच में भारत के गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। उन्हें मेहमान टीम के सभी खतरनाक बल्लेबाजों के खिलाफ बेहद सावधानी से गेंदबाजी करनी होगी। पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने मोहाली में रनों का शानदार बचाव किया था। लेकिन, आज का पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के लायक है, ऐसे में भारत के अनुभवी गेंदबाजों पर रनों पर लगाम लगाने का दारोमदार होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम अपने गेंदबाजों से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। पिछले मैच में खेलने वाले मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर तेज आक्रमण संभालेंगे। वहीं, स्पिन विभाग में विश्व की नंबर-1 टेस्ट जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा पारी के बीच में बड़े विकेट चटकाएंगे।

Asian Games 2023: भारत के पदकों का खाता खुला, शूटिंग-रोइंग में जीते 3 पदक

इंदौर में होगी रनों की बरसात

मैच में आज इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में रनों की बरसात देखने को मिलेगी। इस पिच पर कुछ असाधारण पारियां पहले ही खेली जा चुकी हैं। जिनमें 2011 में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का दोहरा शतक शामिल है। यहां सहवाग का वन-डे में 219 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। वहीं, भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने भी इसी पिच पर श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में धुंआधार शतक जड़ा था। 70 मीटर की छोटी बाउन्ड्री वाला यह मैदान बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होने वाला है। इंदौर में आज मैच में 30 प्रतिशत बारिश की संभावना है।

Asian Games 2023: चीन की धरती पर लहराया तिरंगा, हरमन-लवलीना बने ध्वजवाहक

IND vs AUS 2nd ODI मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Bharat: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(कप्तान-विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

Australia: डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ(कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here