कोरोना संक्रमित रोनाल्डो फिलहाल घर पर हैं क्वारंटाइन
Messi की अगुवाई में बार्सिलोना को जीत का इंतजार
नई दिल्ली। फुटबॉल के दो सुपरस्टार लियोन Messi और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब भी मैदान पर उतरते हैं तो दर्शकों का रोमांच चरम पर होता है। हर फुटबाॅल फैन को उस मैच का बेसब्री से इंतजार होता है, जिसमें मेसी और रोनाल्डो दोनों मैदान पर उतरें। लेकिन, इस बार प्रशंसकों को थोड़ी निराशा हाथ लगेगी क्योंकि इटली का क्लब जुवेंटस और बार्सिलोना बुधवार देर रात आमने-सामने होंगे।
बार्सिलोना की तरफ से Messi मैदान पर होंगे लेकिन जुवेंटस की तरफ से रोनाल्डो नहीं। दरअसल, रोनाल्डो कोरोना संक्रमित होने के कारण अभी मैदान से दूर हैं। यही कारण है कि यूएफा चैंपियंस लीग में ग्रुप स्तर के मैच में फैंस को यह बहुप्रतीक्षित टक्कर देखने को नहीं मिलेगी।
IPL-13: आज तय होगी प्ले ऑफ की पहली टीम
हालांकि, जुवेंटस ने रोनाल्डो को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन पूरी उम्मीद है कि इस यह दिग्गज स्ट्राइकर इस मैच में नहीं खेलेगा। रोनाल्डो पुर्तगाल के मैच के दौरान कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे और वह अभी तुरिन में अपने घर में क्वारंटाइन पर हैं। पिछले सप्ताह डायनमो कीव के खिलाफ मैच में रोनाल्डो की जगह अल्वारो मोराटा मैदान पर उतरे थे और टीम की जीत में दो गोल दागे थे।
FIFA अध्यक्ष जियानी इनफेनटिनो CORONA पाॉजिटिव
हालांकि रोनाल्डो का इस मैच में खेलना उनकी मेडिकल मंजूरी पर भी निर्भर है और उन्हें Messi के खिलाफ खेलने के लिए कोविड-19 टेस्ट की जांच में निगेटिव आना होगा। रोनाल्डो के बिना जुवेंटस ने इटली की लीग सीरी-ए में वेरोना के खिलाफ मुकाबला एक-एक से ड्रॉ खेला था और देजान कुलुसेवस्की ने एक गोल किया था। जुवेंटस के मैनेजर आंद्रे पिर्लो टीम के पिछले कुछ मैचों के प्रदर्शन से प्रभावित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि बार्सिलोना के खिलाफ टीम को अनुभवी जियोर्जियो चिएलिनी, मैथिस डि लिग्ट और अल्वारो सैंडो के बिना उतरना पड़ सकता है।
अनुभवी खिलाड़ियों के बिना होगी Messi की टीम से टक्कर
वहीं, मैनेजर रोनाल्ड कोमैन की टीम बार्सिलोना को अपने घर कैंप नाउ में Messi की मौजूदगी में पिछले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी क्लब रीयल मैड्रिड से एल क्लासिको में शिकस्त का सामना करना पड़ा था और अब टीम एक नई शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी। उस मैच में Messi गोल नहीं कर पाए थे और सिर्फ अंशू फाति ही टीम का खाता खोलने में सफल हुए थे।
Messi पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन इस मैच में टीम को सैमुएल उमतिति और फिलिप कॉटिन्हो के बिना उतरना होगा जबकि मार्क आंद्रे टेर स्टेगन के भी खेलने की उम्मीद कम ही है। गेरेड पिक प्रतिबंध के चलते नहीं खेल पाएंगे लेकिन जोर्डी अल्बा चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और वह खेलने के लिए उपलब्ध हैं।
चैंपियंस लीग में बुधवार होने वाले मुकाबले –
मुकाबले जगह
- इस्तांबुल बनाम पेरिस सेंट जर्मेन- इस्तांबुल
- क्रासनोदर बनाम चेल्सी- क्रासनोदर
- बोरुसिया डॉर्टमंड बनाम सेंट पीटर्सबर्ग- डॉर्टमंड
- ब्रुग बनाम लाजियो- ब्रुग
- फेरेनक्वेरोसी बनाम डायनमो कीव- फेरेनक्वेरोसी
- जुवेंटस बनाम बार्सिलोना- जुवेंटस
- मैनचेस्टर युनाइटेड बनाम आरबी लीप्जिग- मैनचेस्टर युनाइटेड
- सेविया बनाम रेनेस- सेविया