Asia Cup 2023: अफगानिस्तान ने घोषित की अपनी 17 सदस्यीय टीम, करीम जनत की होगी 6 साल बाद वापसी

0
112
Asia Cup 2023 Afghanistan announced its 17-member team, Karim Janat will return after 6 years latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 30 अगस्त से शुरु होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए बाकी सभी टीमों ने अपनी-अपनी 17 सदस्यीय टीमों की घोषणा पहले ही कर दी है। अफगानिस्तान टीम की कप्तानी हशतमुल्लाह शाहीदी को सौंपी गई है। पाकिस्तान से 3 मैचों की श्रृखंला गवांने के बाद टीम में कई बदलाव देखे गए है। वहीं, कई चोटिल खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया है, तो कई खिलाड़ी चोट से उभरने के बाद टीम में वापसी कर रहे है। अफगानिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 3 सितंबर को लाहौर में खेलेगी।

Asian Games 2023: भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम के हेड कोच होंगे लक्ष्मण, महिला टीम का कोच कानिटकर को बनाया

पाक से सीरीज गवांने के बाद टीम में कई बदलाव

हालही में श्रीलंका में खेली गई पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वन-डे सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान को 3-0 से श्रृखंला में करारी शिकस्त दी है। इसके बाद अफगान बोर्ड ने टीम में कई बदलाव किए हैै। 17 सदस्यीय टीम में फ़रीद अहमद, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, शाहिदुल्लाह कमाल और वफ़ादार मोमंद Asia Cup 2023 के लिए टीम से बाहर कर दिये गए है। उमरजई को पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज में चोट लगी थी, वे साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे है। वहीं, करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान और शराफुद्दीन अशरफ जैसे खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे हैं।

World Wrestling Championship : अमन सहरावत टीम में शामिल, आकाश और अनुज भी ट्रायल्स जीते

6 साल बाद वापसी कर रहे है जनत

Asia Cup 2023 में अफगानिस्तान के करीम जनत 6 साल बाद एकदिवसीय क्रिकेट में वापसी कर रहे है। जनत ने अपना आखिरी वन-डे मैच 2017 में खेला था। हालाकी उनके पास टी-20 क्रिकेट में काफी अनुभव है। अफगानी तेज गेंदबाज ने टी-20 क्रिकेट में 26.81 की औसत से 37 विकेट चटकाए हैं। जनत के अलावा टीम में नजीबुल्लाह जादरान भी चोट के बाद वापसी कर रहे है। उन्हें इस चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई वन-डे मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया था। जादरान ने 88 वन-डे मैचों में 30.04 की औसत से 2013 रन बनाए हैं।

World Athletics Championship: आज इतिहास रचेंगे नीरज चोपड़ा, गोल्ड पर नजरें, पाक बनेगा बाधा!

टीम में पहले से मौजूद है कई दिग्गज

इसके अलावा टीम में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे वन-डे सीरीज के बाकी खिलाड़ी Asia Cup 2023 के लिए अब भी मौजूद है। जिसमें टीम की सलामी ओपनिंग जोड़ी के रूप में रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान का नाम शामिल है। वहीं, टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी, रियाज हसन और मौजूदा कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ-साथ नजीबुल्लाह के कारण टीम का मिडिल ऑर्डर भी काफी मजबूत दिखई पड़ रहा है।

BWF World Championship 2023: प्रणय का खिताब जीतने का सपूना टूटा, कड़े संघर्ष में सेमीफाइनल हारे

अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर विश्व की सर्वोत्तम टीमों को घुटनों पर लाने वाली अफगानिस्तान के पास Asia Cup 2023 के लिए स्पिन तथा तेज गेंदबाजों की भरमार है। जिसमें विश्व के सबसे प्रसिद्ध स्पिनर राशिद खान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद और मुजीब-उर-रहमान जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी में बाएं हाथ के फजल-हक-फारूकी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, अब्दुल रहमान और मोहम्मद सलीम जैसे गेंदबाज मौजूद है।

AFG vs PAK 3rd ODI: पाक ने दी अफगानिस्तान को 59 रनों से मात, बनी वन-डे की नंबर-1 टीम

Asia Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान की 17 सदस्यीय टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी(कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नायब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, सुलेमान सफ़ी, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here