BWF World Championships 2023: प्रणॉय और लक्ष्य प्री-क्वाटरफाइनल में, सिंधु दूसरे दौर में बाहर

0
156
BWF World Championships 2023 Prannoy and Lakshya in pre-quarterfinals, Sindhu out in second round latest sports news in hindi
Advertisement

कोपेनहेगन। BWF World Championships 2023 के मेंस सिंगल्स में एच एस प्रणॉय और लक्ष्य सेन ने टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। प्रणॉय ने इंडोनेशिया के चिको ऑरा द्वी वार्डोयो को 21-9 और 21-12 से तथा लक्ष्य ने दक्षिण कोरिया के जियोन ह्योक-जिन 21-11 और 21-12 से हराकर प्री-क्वाटरफाइनल में प्रवेश किया। वहीं, किदांबी श्रीकांत अपने पहले ही दौर में बाहर हो चुके है। वुमेंस सिंगल्स में भारत की इकलौती महिला शटलर पीवी सिंधु दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई है। उन्हें जापान की नोज़ोमी ओकुहारा ने 21-14 और 21-14 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया है।

The Hundred: जिसे वर्ल्ड कप टीम से किया बाहर, उसने तूफानी शतक लगाकर मचाया कोहराम

प्रणॉय की एकतरफा जीत

BWF World Championships 2023 के मेंस सिंगल्स में भारत के नंबर-1 पुरुष शटलर एच एस प्रणॉय ने अपने दूसरे दौर में इंडोनेशिया के चिको ऑरा द्वी वार्डोयो को 21-9 और 21-12 से पराजित किया। विश्व नंबर-9 ने मैच के पहले सेट में द्वी वार्डोयो पर 21-9 से बेहद आसान जीत हासिल की थी। दूसरे सेट में विश्व नंबर-20 द्वी वार्डोयो ने प्रणॉय के बराबर आने का प्रयास किया था, लेकिन प्रणॉय ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दूसरा सेट भी जीत लिया। उन्होंने अपने पहले दौर में फिनलैंड के कैले कोलजोनेन को 24-22 और 21-10 से हराया था। अब तीसरे दौर में उनका सामना सिंगापुर के लोह कीन यू से होगा। प्रणॉय हालही में आयोजित हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल तक पहुँचे थे, जिसमें उन्हें चीन के वेंग होंगयांग ने 21-9, 21-23 और 22-20 से मात दी थी।

Chess World Cup: आज फैसले का दिन, जो जीतेगा दूसरी बाजी; वो बनेगा शतरंज का बादशाह

शानदार लय में दिखे लक्ष्य

BWF World Championships 2023 के मेंस सिंगल्स में भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन अब-तक शानदार लय में नजर आए है। लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के प्री-क्वाटरफाइनल में पहुँचे लक्ष्य ने अपने दूसरे दौर में दक्षीण कोरिया के जियोन ह्योक-जिन 21-11 और 21-12 से हराया है। विश्व नंबर-11 ने अपने पहले दौर में मॉरिशियस के जॉर्जेस जूलियन को 21-12 और 21-7 से करारी शिकस्त दी थी। कनाडा ओपन 2023 विजेता लक्ष्य का सामना अब विश्व नंबर-3 थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसार्न से होगा। लक्ष्य इससे पहले 2021 में BWF World Championships के सेमीफाइनल तक पहुँचे थे, जहां उन्हें उनके हमवतन किदांबी श्रीकांत ने 21-17, 21-14 और 21-17 से हराया था। लक्ष्य को तब ब्रॉन्ज मेडल दिया गया था।

IND vs IRE: तीसरा टी20 आज, कप्तान बुमराह करेंगे बदलाव; ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

सिंधु का खराब प्रदर्शन जारी

BWF World Championships 2023 के वुमेंस सिंगल्स में भारत की नंबर-1 महिला शटलर पीवी सिंधु दूसरे दौर में जापानी शटलर नोज़ोमी ओकुहारा द्वारा 21-14 और 21-14 से हराकर बाहर हो गई है। उन्हें टूर्नामेंट से पहले खेले गए ड्रॉ मैचों में बाई प्राप्त हुई थी, जिसके कारण वे सीधे दूसरे दौर में पहुँची थी। विश्व नंबर-15 सिंधु ने इस साल चोट के बाद जनवरी में खेले गए मलेशिया ओपन से वापसी की थी। वे टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई थी।

PAK vs AFG 1st ODI: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 142 रन से रौंदा, हारिस रऊफ़ ने झटके 5 विकेट

लेकिन, फरवरी में उन्होंने शानदार वापसी की, वह उस भारतीय टीम का हिस्सा थीं जिसने बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। यह भारत का टूर्नामेंट में भारत का पहला पदक था। इसके बाद सिंधु ने स्पेन मास्टर्स 2023 में साल के अपने पहले फाइनल में पहुंची थी, जहां वह सीधे गेम में ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजंग से हार गईं। यह सिंधु का इस वर्ष का आखिरी फाइनल मैच था, इसके बाद से अब-तक सिंधु किसी भी वर्ल्ड टूर का सेमीफाइनल मैच नहीं जीता है, वे अधिकतर टूर्नामेंटों में पहले और दूसरे दौर से ही बाहर हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here