IND vs IRE: तीसरा टी20 आज, कप्तान बुमराह करेंगे बदलाव; ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

0
133
IND vs IRE 3rd t20 today, few changes will be made in team india, know the possible playing xi
Advertisement

डबलिन। IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच आज शाम खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 2-0 बढ़त ले चुकी है। ऐसे में तीसरे टी20 मुकाबले में कप्तान जसप्रीत बुमराह बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं। आयरलैंड दौरे पर जितेश शर्मा, शाहबाज अहमद और आवेश खान जैसे प्लेयर्स भी शामिल हैं, जिन्हें एशियन गेम्स में हिस्सा लेना है। लेकिन, अभी तक इन खिलाडिय़ों को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया है।

IND vs IRE: तीसरे टी20 पर बारिश का साया, धुल सकते हैं क्लीन स्वीप के अरमान

आज ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी

पहले दोनों मैचों में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने ओपनिंग की थी। ऋतुराज ने IND vs IRE दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक लगाया, लेकिन जायसवाल अभी तक अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। फिर भी उन्हें एक और मौका मिल सकता है। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को दोबारा चांस मिल सकता है। तिलक को एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम में मौका मिला है।

IND vs IRE: टीम इंडिया की जीत के हीरो बने रिंकू सिंह, पहली पारी में बनाए दनादन रिकॉर्ड

मिडिल ऑर्डर में दिख सकते है बदलाव

विकेटकीपर की जिम्मेदारी संजू सैमसन को दी जा सकती है। IND vs IRE सीरीज में अभी तक उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। संजू ने दूसरे टी20 मैच में 40 रन बनाए थे। पांचवें नंबर पर शिवम दुबे की जगह जितेश शर्मा को खेलने का मौका मिल सकता है। उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन अभी तक वह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल नहीं रहे हैं। छठे नंबर पर स्टार फिनिशर रिंकू सिंह को मौका मिलना तय लग रहा है। रिंकू ने दूसरे मुकाबले में दिखाया कि वह क्या कर सकते हैं।

PAK vs AFG 1st ODI: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 142 रन से रौंदा, हारिस रऊफ़ ने झटके 5 विकेट

आज मैदान पर दिखेंगे तीन पेसर और दो स्पिनर्स

जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को एशिया कप में मौका मिला है। इसी वजह से वह एशिया कप से पहले कुछ और बेहतरीन स्पैल फेंकना चाहेंगे। आज IND vs IRE मैच में तीसरे पेसर के रूप में अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को सौंपी जा सकती है। सुंदर बेहतरीन गेंदबाजी के साथ निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में भी माहिर प्लेयर हैं।

बांग्लादेश की टीम में बदलाव, चोट के कारण Asia Cup 2023 से बाहर हुए इबादत हुसैन

IND vs IRE तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here