The Hundred: जिसे वर्ल्ड कप टीम से किया बाहर, उसने तूफानी शतक लगाकर मचाया कोहराम

0
173
The Hundred harry brook showed his class, smashed fastest century of the tournament, made selectors rethink about him
Advertisement

लंदन। The Hundred: हैरी ब्रूक इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं है। लेकिन, ब्रूक ने ‘द हण्ड्रेड’ में तूफानी शतक लगाकर करारा जवाब दिया है। दरअसल, ब्रूक को टीम से बाहर कर दिया गया था ताकि बेन स्टोक्स के लिए जगह बनाई जा सके। तब क्रिकेट के कई जानकारों ने इसे इंग्लैंड का गलत फैसला बताया था और अब तो अपनी हाहाकारी पारी से ब्रूक ने इंग्लैंड को शायद अपनी गलती का एहसास भी करा दिया होगा। बहरहाल, आपको बता दें कि हैरी ब्रूक ने ‘द हण्ड्रेड’ का सबसे तेज शतक सिर्फ 41 गेंदों पर जड़ा है।

Heath Streak: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑलराउंडर का कैंसर से निधन

पांचवे नंबर पर उतरे और की गेंदबाजों की धुनाई

The Hundred का यह मुकाबला नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और वेल्स फायर के बीच था। ब्रूक मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का हिस्सा थे, जिसने पहले बल्लेबाजी की। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की शुरुआत खराब रही लेकिन अंत उतना ही धमाकेदार रहा क्योंकि 5वें नंबर पर उतरकर ब्रूक ने तहलका मचा दिया। ब्रूक ने 42 गेंदों का सामना करते हुए मैच में नाबाद 105 रन बनाए। उन्होंने अपना शतक छक्के के साथ 41 गेंदों पर पूरा किया। उनकी इनिंग में कुल 7 छक्के और 11 चौके शामिल रहे। 55 मिनट तक चली इनिंग के दौरान ब्रूक ने अपना अर्धशतक 24 गेंदों पर जमाया। यानी 50 रन से 100 रन तक पहुंचने के लिए उन्होंने सिर्फ 17 और गेंदें खेली।

Chess World Cup: आज फैसले का दिन, जो जीतेगा दूसरी बाजी; वो बनेगा शतरंज का बादशाह

आखिरी 10 गेंदों में ब्रूक ने मचाया कोहराम

खास बात ये है कि The Hundred के इस मैच में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की इनिंग में जब आखिर की 10 गेंदें बची थी तब हैरी ब्रूक 76 रन पर खेल रहे थे। लेकिन, उन अंतिम 10 गेंदों में उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके जमाते हुए 30 रन बटोरे और अपना शतक पूरा कर लिया। ब्रूक की इस तूफानी पारी का नतीजा रहा कि एक वक्त सिर्फ 28 रन पर 4 विकेट गंवाने वाली नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बनाने में कामयाब रही।

IND vs IRE: तीसरा टी20 आज, कप्तान बुमराह करेंगे बदलाव; ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

ब्रूक का तूफानी शतक बेकार, 3 टीमों पर पड़ी तगड़ी मार

हालांकि, हैरी ब्रूक का मचाया तूफान उनकी टीम के काम नहीं आ सका। ये बेकार चला गया जब वेल्स फायर के बल्लेबाजों ने लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते ही चेज कर लिया और मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। ब्रूक के शतक पर पानी फिरने और वेल्स फायर की जीत के साथ ही नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम The Hundred टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई। इस मैच के नतीजे का असर दो और टीमों पर पड़ा। वेल्स फायर की जीत ट्रेंट रॉकेट्स और लंदन स्प्रिट के लिए भी बुरी खबर लेकर आई। ये दोनों टीमें भी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की तरह टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here