world wrestling championship 2023 में नहीं उतरेंगे बजरंग और दीपक पूनिया

0
240
Bajrang and Deepak Punia will not participate in world wrestling championship 2023 for asian games 2023
Advertisement

नई दिल्ली। world wrestling championship 2023: सर्बिया के बेलग्रेड में होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में भारत के दो दिग्गज पहलवानों ने नहीं खेलने का फैसला किया है। टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन दीपक पूनिया world wrestling championship 2023 में अपनी दावेदारी पेश नहीं करेंगे। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2023, 16 से 24 सितंबर तक आयोजित की जाएगी और यह पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए पहली क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है।

Asian Wrestling Championship 2023: अमन शेरावत ने दिलाया भारत को पहला स्वर्ण पदक, भारत ने जीते 13 मेडल

बजरंग पुनिया (65 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) 25 और 26 अगस्त को एनआईएस पटियाला में होने वाले विश्व चैंपियनशिप के सलेक्शन ट्रायल में हिस्सा नहीं लेंगे। दरअसल एशियन गेम्स की तैयारियों के कैंप की तारीखें और सलेक्शन टूर्नामेंट की तारीखें एक साथ होने के कारण दोनों भारतीय पहलवानों ने प्रतियोगिता से बाहर होने का निर्णय किया है।

Asian Wrestling Championship 2023: अन्तिम पंघाल ने रजत पदक जीतकर रचा इतिहास, अंशु ने जीता कांस्य पदक

किर्गिस्तान जाएंगे बजरंग पूनिया!

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बजरंग पुनिया ने एशियाई खेल 2023 की तैयारियों को लेकर 21 अगस्त से 28 सितंबर तक किर्गिस्तान के इज़िक-कुल में 39 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का प्रस्ताव रखा है। वहीं दीपक पूनिया 23 अगस्त से 28 सितंबर तक 35 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए रूस के खासाव्युर्ट जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार 29 वर्षीय बजरंग पुनिया के साथ उनके कोच सुजीत मान, फिजियोथेरेपिस्ट अनुज गुप्ता और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग स्पेशलिस्ट काज़ी हसन होंगे, जबकि दीपक पूनिया अपने कोच कमल मलिकोव और फिजियोथेरेपिस्ट शुभम गुप्ता के साथ यात्रा करेंगे। यही कारण है कि उन्होंने world wrestling championship 2023 में नहीं उतरने का फैसला किया है।

Wrestler’s Protest: पहलवानों के साथ हो रहे व्यवहार पर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग खफा, WFI को सस्पेंड करने की धमकी

एशियन गेम्स में जगह बना चुके बजरंग-दीपक

बजरंग पुनिया और दीपक पूनिया ने सितंबर-अक्टूबर में पिपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेल 2023 के लिए भारतीय कुश्ती दल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। अपने भार वर्ग के मैजूदा एशियाई खेल चैंपियन बजरंग पुनिया ने हांगझोऊ गेम्स के चयन ट्रायल में भी हिस्सा नहीं लिया था इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में सीधे एंट्री मिल गई थी, लेकिन चार बार के विश्व चैंपियन को बेलग्रेड मीट के लिए डारेक्ट एंट्री नहीं मिली। इस बीच दीपक पूनिया ने नई दिल्ली में आयोजित एशियाई खेलों के चयन ट्रायल में प्रतिस्पर्धा करते हुए अपनी जगह सुनिश्चित की।

Archery World Cup : भारत को दो गोल्ड, पुरुष और महिला टीम ने साधा सोने पर निशाना

चैंपियनशिप में तय होंगे 90 ओलंपिक कोटा

world wrestling championship 2023 में 90 ओलंपिक कोटा उपलब्ध होंगे। जहां 18 ओलंपिक भार वर्ग में से प्रत्येक के लिए पांच कोटा दिए जाएंगे। हालांकि, कोटा स्थान एथलीटों से संबंधित नहीं हैं। ये कोटा स्थान नेशनल टीमों की ओर से अर्जित किए जाते हैं। नेशनल फेडरेशन या देश में खेल का प्रबंधन करने वाला बोर्ड तय करता है कि कौन सा पहलवान ओलंपिक में हिस्सा लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here