NZ vs UAE 1st T-20: न्यूज़ीलैंड ने यूएई को 19 रन से हराया, टिम साउथी ने झटके 5 विकेट

0
867
NZ vs UAE 1st T-20 New Zealand beat UAE by 19 runs, Tim Southee took 5 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC

दुबई। NZ vs UAE 1st T-20 मैच में मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने यूएई को 19 से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने गेंदबाजी में 5 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं, बल्लेबाजी में टिम सीफ़र्ट ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 155 रन बनाए थे। जवाब में यूएई की टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 136 रन पर ही सिमट गई। दुबई में आयोजित की जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले इसी मैदान पर खेले जाएंगे।

Jaydev Unadkat हुए वर्ल्ड कप की रेस से बाहर, काउंटी क्रिकेट में किया करार

टिम सीफर्ट ने खेली अर्धशतकीय पारी

NZ vs UAE 1st T-20 टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने अपना पहला विकेट चाड बोवेस के रूप में शून्य के स्कोर पर ही खो दिया था। इसके बाद टिम सीफर्ट ने डेन क्लीवर के साथ मिलकर 36 गेंदों में 51 रन की साझेदारी की। डेन मात्र 4 रन बनाकर पर्वलियन लौट गए। वहीं, टिम ने 34 गेंदों में सर्वाधिक 55 रन बनाए। इसके अलावा जिमी नीशम ने 22 गेंदों में 25 रन, कोल मैककोन्ची ने 24 गेंदों में 31 रन तथा रचिन रविंद्र ने 11 गेंदों में 21 रन की नाबाद पारी खेली। यूएई की ओर से जुनैद सिद्दीकी और बासिल हमीद ने 2-2 विकेट चटकाए।

IND vs IRE 1st T-20: आज बुमराह की वापसी पर होंगी सब की निगाहे, रिंकू कर सकते है डैब्यू

आर्यांश की संघर्ष भरी पारी

NZ vs UAE 1st T-20 156 रन के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम के लिए आर्यांश शर्मा ने 43 गेंदों में 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें छोड़कर टीम का कोई भी बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। टिम साउथी की घातक गेंदबाजी के सामने वे अकेले ही संघर्ष करते नजर आ रहे थे। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने 4 ओवर में 25 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। वहीं, मिशेल सेंटनर और जेम्स नीशम ने 2-2 सफलता प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here