IND vs IRE 1st T-20 Live: भारत ने आयरलैंड को 2 रन से हराया, बारिश का खलल

0
1782
IND vs IRE 1st T-20 Live: Rain interrupted the exciting match, India beat Ireland by 2 runs by DLS method latest sports news in hindi
Pic Credit: @BCCI
Advertisement

डबलिन। IND vs IRE 1st T-20 मैच में आज भारत ने आयरलैंड को DLS मैथड द्वारा 2 रन से हरा दिया है। डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 139 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 6.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया।

Dutee Chand पर लगा 4 साल का प्रतिबंध, WADA द्वारा किये गए डोप टेस्ट में फेल हुई

IND vs IRE 1st T-20 मैच में ज्यादा देर तक चली बारिश को देखते हुए दोनों अंपायरों ने जसप्रित बुमराह और पॉल स्टर्लिंग के साथ बातचीत की और मैच घोषित करने का फैसला किया। चूकी भारत ने डीएलएस पर आयरलैंड से 2 रन आगे चल रहा था, इसलिए मैच भारत के पक्ष रहा। भारत की ओर से क्रीज पर ऋतुराज गायकवाड़ 16 गेंदों में 19 रन और संजू सैमसन 1 रन बनाकर मौजूद थे।

NZ vs UAE 1st T-20: न्यूज़ीलैंड ने यूएई को 19 रन से हराया, टिम साउथी ने झटके 5 विकेट

जसप्रीत बुमराज की शानदार गेंदबाजी

IND vs IRE 1st T-20 मैच में भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने लगभग 12 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की है। उन्होंने अपने कमबैक मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। ये दोनों ही विकेट बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में चटकाए थे। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने भी 2-2 विकेट लिए।

Jaydev Unadkat हुए वर्ल्ड कप की रेस से बाहर, काउंटी क्रिकेट में किया करार

कैम्फर और मैक्कार्थी की महत्वपूर्ण साझेदारी

IND vs IRE 1st T-20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने अपने 6 वकेट सिर्फ 59 रन पर गवां दिये थे। इसके बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बैरी मैक्कार्थी ने कर्टिस कैम्फर के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 44 गेंदों में 57 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। मैक्कार्थी ने 33 गेंदों में नाबाद 51 रन की शानदार पारी खेलकर अपना पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा। वहीं, कर्टिस कैम्फर ने बैरी का अच्छा साथ निभाते हुए 33 गेंदों में 39 रन रन बनाए।

World Shooting Championships: भारत को मिला पहला मेडल, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य पदक

जेसवाल और ऋतुराज की अच्छी शुरुआत

IND vs IRE 1st T-20 मैच में 140 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर यशस्वी जेसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने मिलकर अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने पॉवर-प्ले में खेेली गई 38 गेंदों में 46 रन की जोड़ लिये थे। यशस्वी 23 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन, पॉवर-प्ले के तुरंत बाद आयरिश गेंदबाज क्रेग यंग ने मैच में आयरलैंड की वापसी करवाई और दो गेंदों में दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। उन्होंने सेट बल्लेबाज यशस्वी जेसवाल और तिलक वर्मा को आउट किया। लेकिन, इसके बाद बारिश आ गई और खिलाड़ियों को डीएलएस पर दो रन आगे रहते हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा।

World Cup Archery: रिकर्व टीम स्पर्धा में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने जीता कांस्य

IND vs IRE 1st T-20 मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन(विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा(कप्तान), रवि बिश्नोई

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग(कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर(विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here