Jasprit Bumrah के वायरल वीडियो ने मचाया गदर, बल्लेबाजों के होश फाख्ता

0
118
Asia Cup 2023: Jasprit Bumrah will not play match against Nepal, returned to Mumbai due to family reasons
Advertisement

डबलिन। Jasprit Bumrah: इंतजार लगभग खत्म होने को है। करीब एक साल का लंबा वक्त गुजर जाने के बाद एक बार फिर भारतीय क्रिकेट फैंस को जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखने को मिलेगी। वर्ल्ड कप की टीम में बुमराह की वापसी की राह में पहली परीक्षा आयरलैंड में शुरू होने जा रही है और इसके लिए बुमराह एकदम तैयार लग रहे हैं। हर किसी की नजर इस बात पर है कि क्या एक साल बाद वापसी कर रहे बुमराह की गेंदबाजी में वही पैनापन होगा? इसका जवाब तो आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच के साथ ही मिल पाएगा। लेकिन, सिर्फ 13 सेकेंड में बुमराह ने दो गेंदों से ही दिखा दिया है कि वो पहले जैसी घातक गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं।

पूरी तरह फिट नजर आ रहे है बुमराह

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच में ही चोटिल होने वाले Jasprit Bumrah अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंटों से पहले भारतीय टीम के लिए बुमराह की ये वापसी अच्छी खबर के रूप में आई है। अब बस उन्हें मैदान पर बल्लेबाजों को परेशान करते हुए देखने का इंतजार है। इसके लिए वो टीम इंडिया के साथ आयरलैंड पहुंच चुके हैं।

IND vs IRE: बुमराह की होगी अग्नि परीक्षा, इस प्लेइंग XI पर जताएंगे भरोसा

बुमराह का जबरदस्त वीडियो हुआ वायरल

टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है। Jasprit Bumrah इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान बने हैं। आयरिश बल्लेबाजों को वो किस कदर परेशान करेंगे, इसकी एक झलक बुमराह ने दिखा दी है, वो भी अपने ही बल्लेबाजों के खिलाफ। बीसीसीआई ने बुमराह का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें भारतीय पेसर अपनी दो सबसे खास गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए दिखे। पहले बुमराह ने एक घातक बाउंसर से ऋतुराज गायकवाड़ को मुश्किल में डाला। फिर अगली ही गेंद एक सटीक यॉर्कर थी, जिसे खेलने की कोशिश में तिलक वर्मा लडख़ड़ा गए।

IND vs IRE: रिंकू सिंह का दिखेगा जलवा, शिवम दुबे की वापसी पर निगाहें

एशिया कप से पहले हासिल करेंगे लय

सिर्फ 13 सेकेंड का ये वीडियो भारतीय फैंस को खुश करने के लिए काफी है। Jasprit Bumrah की वापसी से टीम इंडिया की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। इसकी कमी 2022 के टी20 वर्ल्ड कप और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खली थी। अब बुमराह पूरी तरह से फिट होकर लौट रहे हैं और इस सीरीज से खुद के लिए जरूरी गेम टाइम हासिल कर लय में लौटकर एशिया कप में अपना जलवा दिखा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here