IND vs IRE: बुमराह की होगी अग्नि परीक्षा, इस प्लेइंग XI पर जताएंगे भरोसा

0
525
IND vs IRE crucial series for captain jasprit bumrah, know the possible playing xi
Advertisement

डबलिन। IND vs IRE: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया नए खिलाडिय़ों और एक नए कप्तान (जसप्रीत बुमराह) के साथ आयरलैंड का सामना करने वाली है। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच टीम 18 अगस्त से खेलने वाली है। आयरलैंड जाने वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे हैं जो लंबे समय के बाद टीम में जुड़े हैं। ऐसे में देखना खास रहेगा कि पहले मैच में टीम इंडिया कैसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरती है।

The Hundred: क्रिकेट का सांसें थमा देने वाला रोमांच, जीत की दहलीज तक पहुंचकर मिली हार

जायसवाल और गायकवाड़ की जोड़ी करेगी ओपन

IND vs IRE सीरीज के पहले मैच में पारी की शुरुआत करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को देखा जा सकता है। जायसवाल ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के साथ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। वहीं गायकवाड़ लंबे समय बाद टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा नंबर 3 पर संजू सैमसन खेलते हुए नजर आ सकते हैं। सैमसन का प्रदर्शन वेस्टइंडीज बेहद खराब रहा था।

IND vs IRE: रिंकू सिंह का दिखेगा जलवा, शिवम दुबे की वापसी पर निगाहें

मिडल ऑर्डर में तिलक और रिंकू

वहीं नंबर 4 पर तिलक वर्मा को खेलते हुए देखा जा सकता है। तिलक ने हाल ही में इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज में जमकर रन कूटे थे। वहीं नंबर 5 पर रिंकू सिंह को खेलते हुए देखा जा सकता है। रिंकू IND vs IRE टूर से अपना इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे। वहीं टीम में कई महीनों बाद वॉशिंगटन सुंदर वापस लौटेंगे। इसके अलावा देखना खास रहेगा कि जितेश शर्मा और शिवम दुबे में से किसे प्लेइंग 11 में चुना जाता है। दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करके टीम में वापसी कर रहे हैं।

Wanindu Hasaranga ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा; तीन सालों में सिर्फ 4 मैच खेले, बोर्ड ने दी मंजूरी

गेंदबाजी आक्रमण में ये खिलाड़ी बरपाएंगे कहर

वहीं टीम में रवि बिश्नोई बतौर स्पिनर खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा प्रसीद्ध कृष्णा मैदान पर वापसी कर सकते हैं। एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले उन्हें IND vs IRE सीरीज से ही अपनी तैयारियों को पुख्ता करना है। इसके अलावा खुद कप्तान जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बतौर तेज गेंदबाज शामिल रहने वाले हैं।

Asian Games 2023: विनेश फोगाट एशियन गेम्स से बाहर, चैंपियन रेसलर अंतिम पंघाल को मिला मौका

IND vs IRE पहले टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, प्रसीद कृष्णा/मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here