Kylian Mbappe को मिला सऊदी क्लब से सबसे बड़ा ऑफर, बस ‘हां’ का इंतजार

0
1147
Advertisement

पेरिस। Kylian Mbappe: फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे को लेकर दुनियाभर के फुटबॉल फैंस की नजरें गड़ी हैं। वह पिछले कुछ हफ्तों से सुर्खियों में हैं। फ्रांसीसी खिलाड़ी का अपने क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ कॉन्ट्रेक्ट को लेकर विवाद चल रहा है। एम्बाप्पे फ्री एजेंट के रूप में 2024 में क्लब छोडऩे की सोच रहे हैं। ऐसे में पीएसजी या तो उनके कॉन्ट्रेक्ट को बढ़ाने या उन्हें मौजूदा ट्रांसफर विंडो में सबसे अधिक बोली लगाने वाले को बेच सकता है। कहा जा रहा है कि फ्रांसीसी क्लब पीएसजी को सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल से 300 मिलियन यूरो की ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बिड मिली है।

Japan Open में भारत की हार से शुरूआत, आकर्षी कश्यप पहले दौर में ही हारकर बाहर

एमबाप्पे की सहमति से किया जा सकता है ट्रांसफर

एक सूत्र ने बताया कि पेरिस सेंट-जर्मेन ने 300 मिलियन यूरो (2719 करोड़ रुपये) की बोली लगाने के बाद सऊदी क्लब अल हिलाल को Kylian Mbappe से बात करने की मंजूरी दी है। सूत्र ने कहा- रियाद स्थित क्लब ने पत्र के जरिए औपचारिक पेशकश की है, लेकिन ऐसा ट्रांसफर केवल एमबाप्पे की सहमति से किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने कभी भी सऊदी लीग में जाने में इंटरेस्ट नहीं दिखाया है। एम्बाप्पे की एक हां हुई तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा।

IND vs WI वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी

पीएसजी ने दी बातचीत करने की अनुमति

सूत्र ने कहा कि पीएसजी ने अल हिलाल को 300 मिलियन यूरो के ट्रांसफर के बारे में Kylian Mbappe के साथ बातचीत करने की अनुमति दे दी है। पीएसजी के साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट एक साल बचा है। वह नए कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने से इनकार कर रहे हैं। फ्रांसीसी चैंपियन का मानना है कि उन्होंने अगले साल रियल मैड्रिड में जाने के लिए पहले ही सौदा कर लिया है।

Harmanpreet Kaur को भारी पड़ेगा गुस्सा, एक्शन की तैयारी में ICC, लगेगा बैन

लीग वन के कई बड़े खिलाडिय़ों को मिला ऑफर

फुटबॉल ट्रांसफर एक्सपर्ट फैब्रीजियो रोमानो ने भी पुष्टि की है कि लीग 1 के दिग्गजों को अल-हिलाल से इस स्तर की बोली मिली है। कुछ दिन पहले पीएसजी ने जापान और दक्षिण कोरिया के प्री-सीजन दौरे के लिए Kylian Mbappe को अपनी टीम से बाहर करने का फैसला किया, जिससे फ्रेंच चैंपियन में फॉरवर्ड के भविष्य पर और सस्पेंस पैदा हो गया।

IND vs WI: बारिश ने धोया दूसरा टेस्ट, टीम इंडिया ने जीती सीरीज लेकिन गंवाए प्वाइंट्स

पीएसजी से नया कांट्रेक्ट नहीं चाहते एमबाप्पे

पीएसजी ने फ्रांस के कप्तान को बाहर करने का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन 24 साल के Kylian Mbappe ने कहा है कि वह नए कॉन्ट्रेक्ट पर साइन नहीं करना चाहते। दौरे से उनके बाहर होने से नई अटकलें शुरू हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि वह अगले सीजन से पहले रियल मैड्रिड में शामिल होने के लिए जा सकते हैं। रियल मैड्रिड लंबे समय से इस खिलाड़ी को साइन करना चाह रही है। कई लोगों का मानना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही किसी प्रकार का समझौता हो चुका है। एमबाप्पे का मौजूदा पीएसजी कॉन्ट्रेक्ट अगली गर्मियों में समाप्त हो रहा है, लेकिन इसे एक साल तक बढ़ाने का विकल्प है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here