नई दिल्ली। Asian Games 2023: चीन में सितंबर-अक्टूबर में 19वें एशियन गेम्स का आयोजन होना है। इन गेम्स को लेकर खिलाडिय़ों में काफी उत्साह है और इसका इंतजार है। फैंस भी इसको लेकर उत्सुक हैं और एक बड़ी वजह क्रिकेट की एंट्री है। हर कोई भारतीय क्रिकेट टीम को खेलता हुए देख पाएगा, वहीं ऐसा लग रहा है कि लगातार दूसरी बार एशियन गेम्स में भारतीय फुटबॉल की झलक नहीं दिखेगी। वो भी ऐसे समय में जब टीम इंडिया ने एक महीने के अंदर दो अहम खिताब जीते हैं। इसकी वजह केंद्र सरकार का वो नियम है जिसके सामने टीम इंडिया फिलहाल कहीं नहीं टिकती।
IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच, द्रविड की जगह लेगा ये दिग्गज
फुटबॉल टीम के आड़े सरकार का नियम
असल में केंद्र सरकार ने पहले ही Asian Games 2023 के लिए एक नियम तय कर दिया था। इसके मुताबिक किसी भी खेल के टीम इवेंट में भारत की एंट्री सिर्फ उस स्थिति में होगी, जब उस खेल में भारतीय टीम की एशिया में रैंकिंग शीर्ष-8 में से होगी। खेल मंत्रालय ने एक चिट्टी के जरिये ये नियम भारतीय ओलिंपिक संघ और बाकी सभी खेल संघों को बता दिया था और यही नियम फुटबॉल टीम के आड़े आ रहा है। मौजूदा रैंकिंग के हिसाब से भारत की पुरुष फुटबॉल टीम एशिया में टॉप आठ टीमों के आस-पास भी नहीं है। टीम इंडिया एशिया में 18वीं रैंक की टीम है और ऐसे में वो खेल मंत्रालय के क्राइटीरिया में फिट नहीं बैठती।
IND(W) vs BAN(W): वन-डे में पहली बार Bangladesh से हारी भारतीय टीम, 70 रन से दी करारी शिकस्त
एक महीने में दो बार चैंपियन बनी टीम इंडिया
इसके बावजूद कि फुटबॉल टीम के हालिया प्रदर्शन और उसकी सफलता को देखकर ये उम्मीद जताई जा रही थी कि शायद उन्हें Asian Games 2023 के लिए कुछ छूट मिले। पिछले एक महीने के अंदर इगोर स्टिमाच की टीम ने दो अहम टूर्नामेंट जीते हैं। पहले भारत ने 18 जून को इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता था। फिर 4 जुलाई को उससे रिकॉर्ड 9वीं बार सैफ चैंपियनशिप अपने नाम की। ऐसे में मौजूदा फॉर्म को देखते हुए फुटबॉल टीम को एक अपवाद के तौर पर मौका देने की उम्मीद फैंस कर रहे हैं।
Duleep Trophy 2023: साउथ ज़ोन ने जीता 14वां खिताब, फाइनल में वेस्ट ज़ोन को 75 से हराया
खेल मंत्रालय से अपील करेगी फुटबॉल फेडरेशन
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शाजी प्रभाकरन ने भी कहा कि Asian Games 2023 को लेकर फेडरेशन खेल मंत्रालय से अपील करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने सबके लिये नियम बनाए हैं और ऐसे में उन्हें इनका पालन करना होगा। इसके बावजूद प्रभाकरन ने साफ किया कि फेडरेशन सरकार से अपने फैसले पर फिर से विचार करने और फुटबॉल टीम को राहत देने की अपील करेगी।