नई दिल्ली। Neeraj Chopra ने बीते दिनों लुसैन डायमंड लीग में जीत दर्ज की। वो टॉप पर रहे और मैदान पर उन्होंने कमाल किया। पूरी दुनिया उनकी तारीफ कर रही है लेकिन अब वो मैदान से दूर होने वाले हैं। नीरज अपना अधूरा ख्वाब पूरा करने के लिए बड़ा त्याग करने वाले हैं। वो अपने करियर में डायमंड लीग जीत चुके हैं। ओलिंपिक चैंपियन बन चुके हैं, मगर अभी तक वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए और इस बार उनकी नजर दुनिया जीतने पर है। इसके लिए उन्होंने बड़ा फैसला लिया है।
Lausanne Diamond League: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, कब्जाया डायमंड लीग खिताब
वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले किसी टूर्नामेंट में नहीं उतरेंगे
दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले Neeraj Chopra किसी दूसरे मैदान पर नहीं उतरेंगे। 19 से 27 अगस्त तक बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप खेली जाएगी और नीरज अब सीधा उसी में उतरेंगे। इससे पहले वो शायद ही किसी टूर्नामेंट में खेलें। उनका कहना है कि वो सीधे वर्ल्ड चैंपियनशिप में ही नजर आएंगे। बीते दिनों उन्होंने लुसैन में चोट से वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। उन्होंने 87.66 का थ्रो किया था, मगर इस दौरान पूरी तरह से फिट नहीं थे।
BCCI: आज हो सकता है नए चीफ सेलेक्टर का एलान, हेड कोच की भी होगी घोषणा
फिटनेस पर काम करने की जरूरत
Neeraj Chopra ने कहा कि लुसैन में वो पूरी तरह से फिट नहीं थे। उनके दिमाग में भी यही सवाल था कि वो 100 फीसदी फिट हैं या नहीं। उन्हें खुद पर दवाब डालना चाहिए या नहीं। नीरज ने कहा कि उन्हें खुद की फिटनेस को इम्प्रूव करने की जरूरत है। ट्रेनिंग के जरिए वो इस पर काम करेंगे, जिससे वर्ल्ड चैंपियनशिप में वो अपना बेस्ट दे सके। गोल्ड जीतने का अपना ख्वाब पूरा कर सके। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर ने कहा कि फिटनेस काफी अहम है। खासकर जब एक के बाद 3 बड़े इवेंट खेलने हो।
Wimbledon 2023: जोकोविच ने की नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी, अब सिर्फ फेडरर से पीछे
नीरज के सामने 3 बड़े इवेंट
नीरज के सामने अगस्त में वर्ल्ड चैंपियनशिप, सितंबर में डायमंड लीग का फाइनल और फिर अक्टूबर में एशियन गेम्स है। वो इन इवेंट्स में 100 फीसदी फिटनेस के साथ जाना चाहते हैं। Neeraj Chopra का कहना है कि यदि वो शारीरिक रूप से फिट नहीं हैं तो मानसिक रूप में भी तैयार नहीं हो पाएंगे। नीरज को खुद नहीं पता कि वो बाकी के बचे 2 डायमंड लीग मीट्स खेल पाएंगे या नहीं, क्योंकि वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए खुद को फ्रेश रखना चाहते हैं।