बैंगलौर। SAFF Championship के सेमीफाइनल में भारत ने लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रिकॉर्ड 13वीं बार फाइनल में पहुँची भारत का सामना टेबल टॉपर कुवैत से होगा। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 8 बार खिताब अपने नाम किया है। वहीं, 4 बार उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
World Cup Qualifier: विश्व कप की रेस से बाहर हुआ वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हराया
बैंगलौर के श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। लेबनान द्वारा दी गई चुनौती में भारतीय टीम के प्रशंसकों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली थी। SAFF Championship फाइनल में खेलने के सपने का दांव लेकर उतरी दोनों ही टीमें गोल दागने में असफल रही। 90 मिनट का खेल पूरा होने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी दर्शकों को कोई गोल देखने को नहीं मिला।
Cricket World Cup 2023: टूर्नामेंट से पहले सुरक्षा जांच का जायजा लेगी PCB, भेजेगी इन्वेस्टिगेशन टीम
पेनल्टी शूटआउट में भारत की जीत
SAFF Championship के सेमीफाइनल में पहुँची भारत और लेबनान की टीम ने इस मुकाबले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। लेकिन, अंत में भारत ने पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल कर फाइनल का टिकट हासिल कर ही लिया। मैच के पहले हाफ तक एक भी गोल ना होने के कारण चिंता स्वभाविक थी। गोलरहित पहले हाफ के बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त तनाव देखने को मिला। दोनों टीमों द्वारा गोल करने के अथा प्रयासों के बाद जब परिणाम ना निकला तो, अंत में मैच पेनल्टी शूटआउट की ओर झुक गया।
SAFF Championship पेनल्टी शूटआउट में गोल करने के लिए पहला मौका भारत को दिया गया था। जिसे टीम के कप्तान कप्तान सुनील छेत्री ने व्यर्थ नहीं जाने दिया। सुनील ने मैच का पहला गोल दागकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। वहीं, लेबनान की ओर से गोल करने आए हसन माटुक गोल करने से चूक गए। भारत के दूसरे प्रयास में अनवर अली ने एक ओर गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। लेबनान के दूसरे प्रयास में वालिद शोर ने टीम के लिए पहला गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद भारत के महेश सिंह ने मैच का तीसरा गोल दागकर टीम की जीत पक्की कर दी। लेकिन, लेबनान के मोहम्मद सादेक ने टीम का दूसरा गोल दागकर मैच को 3-2 से बनाए रखा। अंत में भारत उदांता सिंह ने अपनी टीम के लिए लगातार चौथा दागकर जीत हासिल कर ली।