कोलंबो। SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा। मैच श्रीलंका के हनबनटोटा स्थित स्टेडियम में आयोजित किया जाना है। वर्ल्ड कप क्वालिफायर की तैयारी के मद्देनजर ये सीरीज श्रीलंका के लिए बेहद ही जरूरी है। इस मैच को भारत में आसानी से देखा जा सकता है। इस मैच में श्रीलंका की कप्तानी ऑलराउंडर दासुन शनाका के हाथों में हैं जो कि बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं अफगानिस्तान की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के पास है। सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने वापसी की थी। ऐसे में तीसरा मैच निर्णायक है। इसे जो भी टीम जीतेगी वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी।
French Open: सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, अब इतिहास रचने से महज दो कदम दूर
अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेंगे श्रीलंकाई
SL vs AFG सीरीज का पहला मैच हारने के बाद श्रीलंका ने दूसरा मैच जीतकर जोरदार वापसी की है। सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने 132 रन से मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दोनों टीमों से अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने की उम्मीद है। दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम भी अपनी लय हासिल करना चाहेगी और इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। पहला मैच जीतकर अफगानिस्तान ने दिखा दिया कि उसे कभी भी हल्की टीम नहीं समझना चाहिए। ऐसे में एक अच्छा वनडे मैच देखने को मिल सकता है।
WTC Final: 10 साल का सूखा होगा खत्म, आज से टेस्ट के विश्वकप की जंग
आंकड़ों में कौन किस पर भारी?
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच वनडे में 9 मुकाबले खेले गए हैं। इन 9 मुकाबलों में श्रीलंका की टीम को 5 मैच में जीत मिली है। 3 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं। इसी तरह 1 मैच में कोई परिणाम नहीं निकल सका है। SL vs AFG सीरीज का आखिरी मैच जीतकर दोनों टीमें अपने आंकड़े मजबूत करने की कोशिश करेंगे।
Women’s Junior Asia Cup: साउथ कोरिया और Team India के बीच मुकाबला ड्रॉ, दोनों को मिले 1-1 अंक
टॉस जीतने वाला पहले करेगा गेंदबाजी
हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच से बल्ले और गेंद के बीच बराबरी की टक्कर मिलने की उम्मीद है। बल्लेबाज पिच की गति और उछाल पर भरोसा कर सकते हैं, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनरों की अहम भूमिका होने की उम्मीद है। इस स्थल पर औसत पहली पारी का स्कोर 260-280 है। ऐसे में आज के SL vs AFG मैच में कप्तान यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।
SL vs AFG तीसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, पथुम निशंका, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज़, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, कुसन रजीथा और दुष्मंथा चमीरा।
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फजलहक फरूकी और फरीद मलिक।