WTC Final: साफ होने लगी प्लेइंग XI की तस्वीर, सीनियर खिलाड़ियों को देनी होगी कुर्बानी

0
73
WTC Final team india captain rohit sharma is all set with playing xi, big names may miss the match
Advertisement

लंदन। WTC Final: भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3 बजे से ओवल के क्रिकेट मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया का मकसद एक-दूसरे को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की चमचमाती गदा जीतना है। ये मैच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के करियर का सबसे बड़ा मैच होगा। इस मैच में हिटमैन की कप्तानी भी दांव पर लगी होगी। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में भारत को 10 साल बाद आईसीसी की ट्रॉफी जिताने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। रोहित शर्मा ऐसे में आज अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारेंगे और कुछ खिलाडिय़ों को मौका नहीं देकर कुर्बान कर देंगे।

SL vs AFG: तीसरा और निर्णायक मैच आज, जो जीतेगा वो बनेगा सीरीज का सिकंदर

ऐसा होगा टीम इंडिया का ओपनिंग कॉम्बिनेशन

WTC Final में रोहित शर्मा के साथ जब शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरेंगे तो वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दे सकते हैं। रोहित शर्मा को केनिंगटन ओवल (लंदन) का मैदान बहुत रास आएगा। रोहित शर्मा ने इसी मैदान पर साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान धमाकेदार अंदाज में शतक ठोका था और भारत को जीत भी दिलाई थी। वहीं, रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार शुभमन गिल आईपीएल 2023 में 890 रन बनाकर आ रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने उतरेंगे।

French Open: सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, अब इतिहास रचने से महज दो कदम दूर

भारतीय क्रिकेट टीम का ताकतवर मिडिल ऑर्डर

WTC Final में नंबर 3 पर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उतारा जाएगा। नंबर 4 पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उतरेंगे। नंबर 5 पर अजिंक्य रहाणे को उतारा जाएगा। अजिंक्य रहाणे साल 2014, 2018 और 2021 के दौरे पर इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का अनुभव रखते हैं। अजिंक्य रहाणे जैसा अनुभवी बल्लेबाज जब टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में खेलेगा तो उसे जबरदस्त मजबूती मिलेगी।

WTC Final: 10 साल का सूखा होगा खत्म, आज से टेस्ट के विश्वकप की जंग

ईशान किशन को तरजीह दे सकते है कप्तान

कप्तान रोहित शर्मा WTC Final में नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे सकते हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को ड्रॉप कर सकते हैं, जो बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हो रहे हैं। केएस भरत की विकेटकीपिंग भी खास नहीं है। ऐसे में ईशान किशन  नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे और विकेटकीपर का रोल भी निभाएंगे। नंबर 7 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे।

WTC Final: रोहित शर्मा मैच से पहले चोटिल, अंगुठे पर पर चोट लगने के बाद दोबारा नेट प्रेक्टिस पर नहीं गए

अक्षर पटेल और अश्विन बैठेंगे बाहर

कप्तान रोहित शर्मा अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते है। प्लेइंग इलेवन में सिर्फ रवींद्र जडेजा ही एक स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर खेलेंगे। ओवल में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच को देखते हुए WTC Final के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को ड्रॉप किया जा सकता है।

WTC Final: महामुकाबले में महा रिकॉर्ड बनाएंगे विराट, होंगे टॉप 5 में शामिल

4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम

कप्तान रोहित शर्मा WTC Final में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे। ऐसे में जयदेव उनादकट को बाहर बैठना होगा।

Women’s Junior Asia Cup: साउथ कोरिया और Team India के बीच मुकाबला ड्रॉ, दोनों को मिले 1-1 अंक

WTC Final के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here