बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं Dinesh Karthik
इयोन मोर्गन बने कोलकाता के नए कप्तान
नई दिल्ली। IPL-13 से एक बड़ी खबर सामने आई है। Dinesh Karthik ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद आनन-फानन में टीम की कमान इयोन मोर्गन को सौंप दी गई है। अब मोर्गन की कप्तानी में टीम आईपीएल का अपना बाकी सफर पूरा करेगी। Dinesh Karthik का कहना है कि बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए उन्होंने कप्तानी छोड़ी है। लेकिन उनके इस कदम के बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया है।
दरअसल, इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर काफी उठा-पटक वाला रहा है। इसके बाद भी टीम प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर कायम है। पिछले 7 मैचों में कोलकाता को 4 मैचों में जीत और 3 में हार मिली है।
आज Mumbai Indians फेवरेट..लेकिन KKR पलटना चाहेगी पासा
केकेआर के सीईओ वैंकी मैसूर के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हम भाग्यशाली थे कि हमारे पास Dinesh Karthik जैसा कप्तान था, जिसने हमेशा टीम को पहले रखा। इस तरह के फैसले लेने के लिए हिम्मत चाहिए। उन्होंने कहा, हम उनके फैसले से हैरान हैं। लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। हम इस बात से भी खुश हैं कि 2019 में इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में विश्व कप दिलाने वाले मौजूदा उप-कप्तान मोर्गन कप्तानी करने को तैयार हैं। हमें उम्मीद है कि यह बदलाव टीम के हित में काम करेगा।
Chris Gayle ने सिर्फ चौके-छक्कों से ही बना डाले 10 हजार रन
इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले मोर्गन के हवाले केकेआर
Dinesh Karthik के इस्तीफे के बाद अब केकेआर की कप्तानी इयोन मोर्गन को सौंपी गई है। इयोन मोर्गन की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। उन्हें नाइट राइडर्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल के इस सीजन में मोर्गन ने अब तक 7 मैचों में 35 की औसत से 175 रन बनाए हैं। जबकि कार्तिक ने 7 मैचों में 15.42 की औसत से 108 रन बनाए हैं। कार्तिक 2018 से टीम के कप्तान थे। उन्हें 2018 में टीम ने 7.4 करोड़ में खरीदा था।