नई दिल्ली। Doha Diamond League: ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा एक बार फिर अपने भाले का दम दिखाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने डायमंड लीग के दोहा चरण के लिए अपनी कमर कस ली है, जिसकी शुरुआत आज से होगी। इसके साथ ही नीरज अपने इस सीजन का आगाज भी करेंगे। नीरज पहली बार डायमंड लीग चैंपियन के रूप में उतरेंगे। दोहा में उनकी कोशिश वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स और टोक्यो ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट याकूब वालेच की चुनौतियों को पार करने की होगी। हालांकि लीग से पहले नीरज ने उम्मीद जताई है कि सभी चुनौतियों के बाद भी इस बार वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार है।
IPL 2023: केकेआर की जीत के बाद भी नहीं बदली रैंकिंग, बढ़ा प्लेऑफ का रोमांच
90 मीटर मार्क पर होगी नीरज की नजर
इन चुनौतियों के साथ ही नीरज की नजर दोहा में 90 मीटर के मार्क को पार करने की भी है, जिसके लिए वो लगातार कोशिश कर रहे हैं। अगर Doha Diamond League में नीरज 90 का मार्क पार कर लेते हैं तो ये उनका बेस्ट प्रदर्शन होगा। अभी उनका बेस्ट 89.94 मीटर है। जो नेशनल रिकॉर्ड भी है। पिछले साल नीरज फिटनेस के चलते दोहा में नहीं उतर पाए थे, मगर इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और ज्यूरिख में फाइनल जीत इतिहास रच दिया। नीरज डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। 2018 में दोहा में नीरज 87.43 मीटर के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे।
Wrestler Protest के समर्थन में उठाई आवाज, न्याय नहीं मिलने तक संघर्ष- डॉ. कृष्णा पूनिया
पिछले साल महज 6 सेंटीमीटर दूरी से चूके थे नीरज
भारतीय स्टार ने लीग शुरू होने से पहले कहा कि Doha Diamond League उनके इस सीजन का पहला कॉम्पिटिशन है और उन्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है। उनकी नजर 90 मीटर के मार्क तक पहुंचना है। वो पिछले साल महज 6 सेंटीमीटर की दूरी से रह गए थे। नीरज ने कहा कि दोहा 90 मीटर के लिए काफी फेमस है। नीरज के सामने एंडरसन पीटर्स, याकूब वालेच, जूलियन वेबर, केशोर्न वालकोट और जूलियस येगो की चुनौती होगी।