Zagreb Open Wrestling टूर्नामेंट कल से, नरसिंह यादव करेंगे भारतीय दल की अगुवाई

0
287
Zagreb Open Wrestling tournament from tomorrow, Narsingh Yadav will lead the Indian team
Advertisement

नई दिल्ली। Zagreb Open Wrestling: क्रोएशिया की राजधानी जगरेब में कल से शुरू हो रहे जगरेब ओपन 2023 रेसलिंग (Zagreb Open Wrestling) टूर्नामेंट में भारतीय दल की अगुवाई नरसिंह यादव करेंगे। अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए जगरेब ओपन वर्ष 2023 का पहला रेसलिंग रैंकिंग सीरीज़ इवेंट होगा। हालांकि, बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया सहित शीर्ष भारतीय पहलवान इस टूर्नामेंट में शिरकत नहीं करेंगे।

World wrestling Championships: वीजा नहीं दिया, 21 भारतीय पहलवान चैंपियनशिप से बाहर

टोक्यो के दो ओलंपिक पदक विजेताओं के अलावा, शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट, विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता दीपक पूनिया, युवा अंशु मलिक, बजरंग की पत्नी संगीता फोगाट और सरिता मोर Zagreb Open Wrestling टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐसे में इनकी अनुपिस्थिति में भारत की जीत का दारोमदार पूर्व एशियाई चैंपियन अनुभवी नरसिंह यादव सहित देश के युवा पहलवानों के कंधों पर होगा।

Wrestlers Protest में साजिश, पहलवानों के खिलाफ याचिका की अफवाह, बृजभूषण सिंह ने किया खंडन

जगरेब ओपन के लिए 29 सदस्यीय भारतीय कुश्ती दल

Zagreb Open Wrestling में ग्रीको-रोमन कुश्ती के साथ-साथ पुरुषों और महिलाओं की फ्रीस्टाइल प्रतिस्पर्धा होगी। भारत ने 10 पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों, 7 महिला फ्रीस्टाइल पहलवानों और 12 ग्रीको-रोमन पहलवानों को जगरेब भेजा है।

पुरुषों की फ्रीस्टाइल- अमन (57 किग्रा), पंकज मलिक (61 किग्रा), सुजीत (65 किग्रा), विशाल कालीरमण (70 किग्रा), सागर जागलानए नरसिंह यादव (74 किग्रा), विक्की (86 किग्रा), पृथ्वीराज पाटिल (92 किग्रा), साहिल सहरावत (97 किग्रा) और दिनेश धनकर (125 किग्रा)।

Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ की जनरल काउंसिल रद्द, अब चार सप्ताह बाद होगी बैठक

महिलाओं की फ्रीस्टाइल- शिवानी पवार (50 किग्रा), सुषमा शौकीन (53 किग्रा), सीतो (57 किग्रा), भटेरी (65 किग्रा), राधिका (68 किग्रा), रीतिका (72 किग्रा) और किरण (76 किग्रा)।

ग्रीको रोमन- मंजीत (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), सागर (63 किग्रा), करनजीत सिंह और आशु (67 किग्रा), अंकित गुलिया (72 किग्रा), साजन (77 किग्रा), रोहित दहिया (82 किग्रा), सुनील कुमारए सुशांत (87 किग्रा), नरिंदर चीमा (97 किग्रा) और नवीन (130 किग्रा)।

U-23 Wrestling Championship 2022 में अंकुश पंघाल ने जीता रजत, भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Zagreb Open Wrestling रैंकिंग सीरीज़ में भारत का शेड्यूल

1 फ़रवरी- पुरुषों का फ्रीस्टाइल क्वालिफ़िकेशन राउंड और 57 किग्रा, 61 किग्रा, 65 किग्रा, 70 किग्रा, 74 किग्रा और 86 किग्रा के लिए रेपेचेज़ – दोपहर 2ः30 बजे से। पुरुषों का फ्रीस्टाइल फ़ाइनल 57 किग्रा, 61 किग्रा, 65 किग्रा, 70 किग्रा, 74 किग्रा और 86 किग्रा- रात 10ः30 बजे से।

फ़रवरी 2- पुरुषों का फ्रीस्टाइल क्वालिफ़िकेशन राउंड और 79 किग्रा, 92 किग्रा, 97 किग्रा और 125 किग्रा के लिए रेपेचेज़- दोपहर 2ः30 बजे से। महिलाओं का फ्रीस्टाइल क्वालिफ़िकेशन राउंड और 50 किग्रा और 55 किग्रा के लिए रेपेचेज़ – दोपहर 2ः30 बजे से। 79 किग्रा, 92 किग्रा, 97 किग्रा और 125 किग्रा के लिए पुरुषों के फ्रीस्टाइल फ़ाइनल- रात 10ः30 बजे से। महिलाओं का फ्रीस्टाइल 50 किग्रा और 55 किग्रा के फ़ाइनल- रात 10ः30 बजे से

3 फ़रवरी- महिलाओं का फ्रीस्टाइल क्वालिफ़िकेशन राउंड और 59 किग्रा, 62 किग्रा, 65 किग्रा और 68 किग्रा के लिए रेपचेज़- दोपहर 2ः30 बजे से। ग्रीको-रोमन क्वालिफ़िकेशन राउंड और 77 किग्रा और 87 किग्रा के लिए रेपचेज़- दोपहर 2ः30 बजे से। महिला फ्रीस्टाइल फ़ाइनल 59 किग्रा, 62 किग्रा, 65 किग्रा और 68 किग्रा- रात 10ः30 बजे से। 77 किग्रा और 87 किग्रा के लिए ग्रीको-रोमन फ़ाइनल- रात 10ः30 बजे से।

World Wrestling Championships 2022: क्वार्टर फाइनल में हारे बजरंग, अब रेपचेज में पदक की उम्मीद

फ़रवरी 4- महिलाओं का फ्रीस्टाइल क्वालिफ़िकेशन राउंड और 53 किग्रा, 57 किग्रा, 72 किग्रा और 76 किग्रा के लिए रेपेचेज़- दोपहर 2ः30 बजे से। ग्रीको-रोमन क्वालिफ़िकेशन राउंड और 63 किग्रा और 67 किग्रा के लिए रेपचेज़- दोपहर 2ः30 बजे से। महिला फ़्रीस्टाइल फ़ाइनल 53 किग्रा, 57 किग्रा, 72 किग्रा और 76 किग्रा- रात 10ः30 बजे से। 63 किग्रा और 67 किग्रा के लिए ग्रीको-रोमन फ़ाइनल- रात 10ः30 बजे से।

5 फ़रवरी- ग्रीको-रोमन क्वालिफ़िकेशन राउंड और 55 किग्रा, 60 किग्रा, 72 किग्रा, 82 किग्रा, 97 किग्रा और 130 किग्रा के लिए रेपेचेज़- दोपहर 2ः30 बजे से। 55 किग्रा, 60 किग्रा, 72 किग्रा, 82 किग्रा, 97 किग्रा और 130 किग्रा के लिए ग्रीको-रोमन फ़ाइनल- रात 10ः30 बजे से।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here