दुबई। ICC ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। जानकारी के अनुसार आईसीसी के साथ 2.5 मिलियन डॉलर (21 करोड़ रुपये अधिक) से अधिक की ठगी की गई है। काउंसिल का ऑफिस दुबई में है और पदाधिकारियों ने ठगी को लेकर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है। अब पता चला है कि मामले की जांच शुरू हो गई है। फिशिंग की इस घटना के तार अमेरिका से जुड़ा बताया जा रहा है।
आईसीसी के पदाधिकारियों ने साधी चुप्पी
आईसीसी के पदाधिकारी अमेरिका के कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। वे इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन यह पता चला है कि काउंसिल के साथ कई बार में कुल 2.5 मिलियन डॉलर (21 करोड़ रुपये अधिक) की धोखाधड़ी हुए है। इससे ICC के दुबई कार्यालय में मुख्य वित्तीय अधिकारी और उनका विभाग चर्चा में आ गया है।
IND vs NZ: विश्व क्रिकेट में रचा जाएगा इतिहास, कल मैदान पर होंगे 3 दोहरे शतकवीर
ठगी से आईसीसी को हुआ बड़ा नुकसान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जैसे फुल मेंबर बोर्ड के लिए, 2.5 मिलियन डॉलर एक बड़ी राशि नहीं है, लेकिन यह एकदिवसीय क्रिकेट में दर्जा प्राप्त एसोसिएट नेशन बोर्ड को एक साल में मिलने वाली रकम का एक चौथाई हिस्से के बराबर है। एक एसोसिएट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, यह सच नहीं है। 13-20 रैंक वाले एक वनडे एसोसिएट देश को 5 लाख से 10 लाख के बीच रकम मिलती है। ICC के साथ ठगी की घटना का पता गुरुवार देर रात को चला।
IND vs WAL: भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया, क्वार्टर फाइनल के लिए होगी न्यूजीलैंड से भिड़ंत
कैसे हुई आईसीसी के साथ धोखाधड़ी
पूरे प्रकरण के अनुसार पहले आईसीसी के सलाहकार के नाम से एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई गई। इसके बाद ईमेल आईडी से ICC के मुख्य वित्त आधिकरी को 4.06 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल भेजा गया और पेमेंट करने को कहा गया। ऐसा 3 से 4 बार हुआ है। आईसीसी में किसी ने भी बैंक अकाउंट नंबर अलग होने पर भी ध्यान नहीं दिया और भुगतान कर दिया गया। अब इस ठगी के खुलासे के बाद अधिकारियों के तोते उड़ गए है।