IND vs NZ: विश्व क्रिकेट में रचा जाएगा इतिहास, कल मैदान पर होंगे 3 दोहरे शतकवीर

0
312
IND vs NZ 2nd ODI Match Prediction, India has chance to win India vs New Zealand Series

रायपुर। IND vs NZ सीरीज का दूसरा वनडे मैच कल खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया एक अकल्पनीय घटना को अंजाम देगी जो पहले कभी किसी ने न देखा और सोचा। भारतीय टीम पहला मैच जीतकर कीवियों पर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। भारत की इस टीम में कल होने वाले IND vs NZ मुकाबले में तीन खास खिलाड़ी शामिल होंगे जिनकी मौजूदगी से वनडे क्रिकेट इतिहास में कीर्तिमान की एक नई इबारत लिखी जाएगी। ये तीन खिलाड़ी हैं, कप्तान रोहित शर्मा, उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल और टीम के नंबर चार बल्लेबाज शुभमन गिल। ये तीनों खिलाड़ी दोहरे शतकवीर हैं। यह पहला मौका होगा जब कोई टीम किसी मैच के लिए दोहरा शतक लगाने वाले तीन बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरेगी।

IND vs NZ: 5 मिनट में बिके इंदौर मैच के टिकट, कालाबाजारी की आशंका, मामला हाईकोर्ट पहुंचा

एकसाथ मैदान में दिखेंगे 3 दोहरे शतकवीर

वनडे क्रिकेट में सबसे पहला दोहरा शतक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2010 में लगाया था। साल 2011 में वीरेंद्र सहवाग ने इतिहास का दूसरा दोहरा शतक लगाया। इसके बाद, इन दोनों बल्लेबाजों ने कई वनडे मुकाबलों में एकसाथ शिरकत की, लेकिन कभी दोहरा शतक जडऩे वाले तीन खिलाड़ी एक टीम से एकसाथ कभी नहीं खेले। बता दें कि रोहित शर्मा ने अपना पहला दोहरा शतक 2014 में लगाया और सचिन इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे। ईशान किशन ने 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई। इस लिस्ट में सबसे नया नाम जुड़ा है शुभमन गिल का जिन्होंने IND vs NZ पिछले मैच में डबल सेंचुरी ठोककर कई नए रिकॉर्ड बना डाले।

IND vs NZ: जूनियर एनटीआर से मिले सूर्यकुमार यादव, चहल और शुभमन गिल, गोल्डन ग्लोब के लिए दी बधाई

9 हजार से ज्यादा वनडे खेले गए, ऐसा आज तक नहीं हुआ

वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 9,014 मैच खेले जा चुके हैं। आईसीसी वर्ल्ड इलेवन समेत दुनिया भर के कुल 28 देशों के बीच ये तमाम मुकाबले खेले गए। इसमें से सबसे ज्यादा 1024 मैच भारत ने खेले हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 975 वनडे खेले हैं और वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान के खाते में 948 वनडे मुकाबले हैं और वह सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच खेलने वाली टॉप 3 टीमों में शामिल है। इन तमाम मुकाबलों के दौरान कई वनडे मैचों ने कई रिकॉर्ड को टूटते और बनते देखा है, लेकिन IND vs NZ अगले मैच में जो होगा वह घटना अविश्वसनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here