IND vs AUS: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, शामिल किए चार स्पिनर्स

0
273
IND vs AUS Live Updates Australian team announced for India tour, included four spinners
Advertisement

सिडनी। IND vs AUS चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन फरवरी के महीने में किया जाना है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा। भारत दौरे के लिए कंगारू टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क की वापसी हो रही है। हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान ये दोनों खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो गए थे। लेकिन भारत दौरे के लिए इन दोनों को टीम में शामिल किया गया है। यह दोनों खिलाड़ी अभी भी इंजरी से रिकवर नहीं हो सके हैं। हालांकि भारत दौरे में अभी लगभग एक महीने का समय है। तब तक ये दो खिलाड़ी फिट हो सकते हैं। दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज बेहद अहम है। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई भी कसर नहीं छोडऩा चाहेगी।

टीम में चार स्पिनर्स को शामिल कर चौंकाया

भारत आने वाली ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की खास बात ये है कि इसमें 4 स्पिनर शामिल हैं। साफ है ऑस्ट्रेलिया के टीम सेलेक्टर्स ने ये फैसला भारत के पिचों को ध्यान में रखकर लिया है। IND vs AUS दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में जिन चार स्पिनर्स को शामिल किया है, उनमें नाथन लियॉन, एश्टन एगर और मिचेल स्वेपसन तो होंगे ही, इन तीनों के अलावा विक्टोरिया के उभरते स्पिनर टॉड मर्फी भी शामिल हैं। मतलब मर्फी उनके छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं, जिन्हें खेलने का भारतीय बल्लेबाजों को अनुभव नहीं है।

IND vs SL: पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया, विराट की रिकॉर्ड तोड़ पारी

मर्फी को मिला बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम

मर्फी को पिछले 12 महीनों में किए परफॉर्मेन्स का इनाम मिला है। इस दौरान उन्होंने विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया ए और प्राइम मिनिस्टर एकादश के लिए दमदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में उन्हें नाथन लियॉन की विरासत को बढ़ाने वाले के तौर पर देखा जा रहा है। 22 साल के इस गेंदबाज का औसत मार्श शेफील्ड शील्ड के पिछले सीजन में किसी भी दूसरे स्पिनर के मुकाबले कम था। उन्होंने केवल 3 मैचों में 17.71 की औसत से 14 विकेट झटके थे। इसी आधार पर IND vs AUS दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है।

IND vs SL: विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, लगातार दूसरा वनडे शतक ठोका

मिचेल स्वेपसन का अनुभव काम आएगा, एगर पहली बार भारत में खेलेंगे

मिचेल स्वेपसन को भारतीय उपमहाद्वीप में खेलने का अनुभव है। उन्होंने पिछले साल भारतीय उपमहाद्वीप में ऑस्ट्रेलिया के 5 में से 4 टेस्ट खेले थे और 45 की औसत से 10 विकेट लिए थे। इसी के आधार पर उन्हें IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिएचुना गया है। इनके अलावा एस्टन एगर भारत में पहली बार खेलेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों की इस फौज को लीड करने का जिम्मा नाथन लियॉन का होगा।

Shikhar Dhawan 2 महीने पहले तक थे टीम इंडिया के कप्तान, अब करियर पर लगा विराम!

3 साल बाद बल्लेबाज हैंड्सकॉम्ब की वापसी

इन स्पिनर्स के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बल्लेबाज की भी पूरे 3 साल के बाद वापसी हुई है। पीटर हैंड्सकॉम्ब को घरेलू क्रिकेट में किए प्रदर्शन के लिए IND vs AUS दौरे की टेस्ट टीम में जगह मिली है। जनवरी 2019 के बाद वापसी कर रहे इस खिलाड़ी को मैथ्यू रेनशॉ के साथ रिजर्व बैट्समैन के तौर पर टीम से जोड़ा गया है।

IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here