Shikhar Dhawan 2 महीने पहले तक थे टीम इंडिया के कप्तान, अब करियर पर लगा विराम!

0
138
Shikhar Dhawan was the captain of Team India till 2 months ago, now his career has come to an end!

मुंबई। Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त बदलाव का दौर चल रहा है। इस वक्त भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां जोरों पर हैं। टीम में लगातार खिलाडिय़ों का बदलाव जारी है। श्रीलंका के खिलाफ आज से शुरू हो रही वनडे सीरीज में भी युवा खिलाड़ियों की ही जलवा देखने को मिलेगा। लेकिन सेलेक्टर्स ने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया जो दो महीने पहले तक टीम का कप्तान था।

IND vs SL: पहले वनडे में सूर्यकुमार और ईशान किशन बैठेंगे बाहर, ऐसी होगी प्लेइंग XI

धवन के लिए अब टीम में वापसी करना काफी मुश्किल

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर शिखर धवन की। Shikhar Dhawan को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिल पाई। इस खिलाड़ी लंबे समय पहले ही टी20 और टेस्ट टीम से बाहर किया जा चुका है। ऐसे में अब धवन का करियर मुसीबत में नजर आ रहा है। बीसीसीआई के वर्ल्ड कप प्लान में ईशान किशन और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं धवन के लिए अब टीम में जगह बना पाना मुश्किल है। नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर टीम की कमान संभालने वाले धवन अब टीम का हिस्सा भी नहीं हैं।

BCCI Selectors में T20I का अनुभव नहीं, टीम चयन चुनौती

पिछले कुछ समय से खराब रही है फॉर्म

बता दें कि धवन की फॉर्म पिछले कुछ समय से बेहद खराब रही है। पिछली 5 वनडे पारियों में Shikhar Dhawan ने मात्र 49 रन बनाए हैं। उनकी 5 वनडे पारियों का स्कोर 3, 8, 7, 28 और 3 रन रहा है। आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाने वाले धवन का अब भारत में ही होने वाले वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। श्रीलंका सीरीज के अलावा आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में भी धवन का चयन मुश्किल ही नजर आ रहा है।

IND vs SL: वनडे प्लेइंग XI चुनने में छूटे पसीने, सीनियर्स के लिए युवा हुनर की लेंगे कुर्बानी

धवन के लिए साल 2022 रहा है खराब

शिखर धवन के लिए साल 2022 भी किसी बुरे सपने की तरह ही रहा। Shikhar Dhawan ने पिछले साल कुल 22 वनडे मुकाबले खेले थे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 688 रन आए। वहीं उन्होंने एक भी शतक नहीं मारा। हालांकि धवन इस दौरान 6 हाफ सेंचुरी लगाने में कामयाब रहे। धवन ने अपने करियर में कुल 167 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 6783 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन बनाए हैं। इसके अलावा धवन ने 68 टी20 मैचों में 1759 रन कूटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here