पुणे। IND vs SL: एशियन चैंपियन श्रीलंका ने गुरुवार को पुणे में खेले गए IND vs SL 2nd T20 मुकाबले में टीम इंडिया को 16 रन से हरा दिया। अक्षर-सूर्या की लाजवाब साझेदारी के बावजूद 207 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 190 रन तक ही पहुंच सकी। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
We level the series!
🇱🇰 1 – 1 🇮🇳
The series will be decided in Rajkot on Saturday.👊#INDvSL pic.twitter.com/4c3piUGjt5
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 5, 2023
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 207 रन का लक्ष्य रखा था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह भारत की पहली हार है। इस मैच में श्रीलंका के लिए कप्तान दसून शनाका और कुशल मेंडिस ने कमाल की बल्लेबाजी की। वहीं, भारत के लिए अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने कमाल किया। हालांकि, ये दोनों भारत को जीत नहीं दिला पाए। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच सात जनवरी (शनिवार) को खेला जाएगा।
.@surya_14kumar departs but not before he scored a cracking half-century! 🙌 🙌#TeamIndia 149/6 after 16 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/Fs33WcZ9ag #INDvSL pic.twitter.com/D2Ap7upAoT
— BCCI (@BCCI) January 5, 2023
अक्षर-सूर्या के बीच धुंआधार साझेदारी
भारत के लिए अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने धुंआधार पारी खेलकर IND vs SL 2nd T20 मैच को रोमांचक बना दिया। एक समय टीम इंडिया 57 रनों पर 5 विकेट खो चुकी थी लेकिन इसके बाद अक्षर और सूर्या ने मोर्चा संभाला। दोनों ने टीम इंडिया के लिए शानदार अर्धशतक लगाए। दोनों के बीच 40 गेंदों पर 91 रनों की आतिशी साझेदारी हुई। इसी साझेदारी के कारण भारत मैच में वापस आया। अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर धुंआधार 65 रन और सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। शिवम मावी ने भी 15 गेंदों पर 22 रन बनाए।
IND vs SL: दूसरा टी20 आज, 2 खिलाड़ी होंगे बाहर, ये हो सकती है प्लेइंग 11
ऐसे गिरे भारत के विकेट
पहला विकेट- ईशान किशन को दूसरे ओवर की पहली ही बॉल में कसुन रजिथा ने बोल्ड कर दिया।
दूसरा विकेट- दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर शुभमन गिल मिडऑन पर तीक्षणा को कैच दे बैठे।
तीसरा विकेट- दिलशान मदुशंका ने राहुल त्रिपाठी को विकेटकीपर मेंडिस के हाथ कैच कराया।
चौथा विकेट- चमिका करुणारत्ने की बॉल पर पंड्या विकेट के पीछे मेंडिस के हाथों कैच हुए।
पांचवा विकेट- दीपक हुड्डा के रूप में टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा। दीपक ने 12 रन बनाए।
छठा विकेट- सूर्यकुमार यादव छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। उन्होंने 36 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली।
सातवां विकेट- अक्षर पटेल सातवें विकेट के रूप में 65 रन बनाकर आउट हुए।
आठवां विकेट- 22 रन बनाकर शिवम मावी आउट हुए।
Sri Lanka dominate the Powerplay with four wickets ⚡#INDvSL | 📝 Scorecard: https://t.co/Kbt60yEhau pic.twitter.com/ILAabIPdZK
— ICC (@ICC) January 5, 2023
भारत की खराब शुरुआत
IND vs SL 2nd T20 मुकाबले में 207 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। ईशान किशन महज 2 रन बनाकर पारी के दूसरे ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। दूसरे ओपनर शुभमन गिल भी इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कसुन रजिथा को विकेट थमा बैठे। गिल ने महज 5 रन बनाए। डेब्यू कर रहे राहुल त्रिपाठी के पास अच्छा मौका था लेकिन तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर वो भी महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर मौजूद थे कप्तान हार्दिक पांड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव। हार्दिक ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन 12 रन बनाकर वो भी चमिका करूणारत्ने को विकेट थमा बैठे। पावर प्ले समाप्त होने तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 39 रन था।
Innings Break!
3⃣ wickets for @umran_malik_01
2⃣ wickets for @akshar2026Target for #TeamIndia: 207
Scorecard ▶️ https://t.co/Fs33WcZ9ag #INDvSL pic.twitter.com/O8IKZLHabc
— BCCI (@BCCI) January 5, 2023
श्रीलंका ने दिया भारत को 207 रनों का लक्ष्य
इससे पहले, श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 207 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है। IND vs SL मैच में श्रीलंकाई टीम ने शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद बीच के ओवरों में श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई, लेकिन अंत में कप्तान दसून शनाका ने आक्रामक बल्लेबाजी कर अपनी टीम का स्कोर 206 रन तक पहुंचा दिया। श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस और दसून शनाका ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के लिए उमरान मलिक ने दो विकेट लिए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले मुकाबले में चोटिल हुए संजू सैमसन की जगह राहुल त्रिपाठी को डेब्यू करने का मौका दिया है। साथ ही हर्षल पटेल की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में शामिल किया है।
What a knock from skipper Dasun Shanaka! 56 not out off just 22 balls! 🚀
That is the fastest ever fifty by a Sri Lankan in T20Is. 👏👏👏 @dasunshanaka1#INDvSL pic.twitter.com/t5xA2GHhNW
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 5, 2023
मेंडिस की विस्फोटक पारी
श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने 27 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी विस्फोटक पारी में उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके लगाए। वह 31 बॉल में 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पथुम निसंका के साथ ओपनिंग विकेट के लिए 8.2 ओवर में 80 रन जोड़े। उन्होंने निसंका के साथ पावरप्ले में 55 रन भी जोड़ लिए थे।
Top knock @KusalMendis13 #INDvSL pic.twitter.com/GXez9Uch6K
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 5, 2023
स्पिन गेंदबाज और उमरान चमके, लेकिन नो बॉल भारी
IND vs SL 2nd T20 मैच में श्रीलंकाई टीम ने शानदार शुरुआत की थी और पावरप्ले में 55 रन बना लिए थे। पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई थी। इसके बाद स्पिन गेंदबाजों ने भारत की वापसी कराई और 138 रन पर श्रीलंका के छह विकेट गिर गए। चहल ने पहला विकेट लिया। वहीं, अक्षर को दो सफलता मिली। इस बीच उमरान मलिक ने तीन विकेट अपने नाम किए। हालांकि, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक इस मैच में काफी महंगे साबित हुए। मावी ने चार ओवर में 53 और अर्शदीप ने दो ओवर में 37 रन लुटा दिए। अर्शदीप ने इस मैच में पांच नो बॉल भी की। इसमें से एक में उन्हें विकेट भी मिला, लेकिन नो बॉल के चलते वह बहुत महंगे साबित हुए।
ICC T20 Ranking: ईशान किशन, दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या रैंकिंग में चमके
IND vs SL: ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट
पहला विकेट- कुसल मेंडिस (52 रन) को यजुवेंद्र चहल ने 9वें ओवर में पगबाधा आउट किया।
दूसरा विकेट- उमरान मलिक ने 10वें ओवर में भनुका राजपक्षे को बोल्ड किया।
तीसरा विकेट- 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर अक्षर पटेल ने पथुम निसंका को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया।
चौथा विकेट- 14वें ओवर की चौथी बॉल पर अक्षर पटेल ने धनंजय डी सिल्वा को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया।
पांचवां विकेट- उमरान मलिक ने चरिथ असलंका को 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर गिल के हाथों कैच कराया।
छठवां विकेट- 15वें ओवर की छठी बॉल पर उमरान ने हसरंगा को बोल्ड किया।
Asia Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान के मैच तय, हालांकि अब तक वेन्यू पर संशय
IND vs SL प्लेइंग-11…
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक।
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, चरिथ असलंका, भनुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा।