ICC T20 Ranking: ईशान किशन, दीपक हुड्‌डा और हार्दिक पंड्या रैंकिंग में चमके

0
135
ICC T20 Ranking Ishan Kishan, Deepak Hooda and Hardik Pandya shine in the rankings

नई दिल्ली। ICC T20 Ranking: श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को 3 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खेले गए शानदार पारी का इनाम ईशान किशन और दीपक हुड्‌डा को मिला है। गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी ICC T20 Ranking में सुधार हुई है। ओपनर ईशान किशन को 10 स्थानों का फायदा हुआ है। वहीं दीपक हुड्डा 40 पायदान ऊपर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी बॉलरों की रैंकिंग में 9 स्थान का फायदा हुआ है।

Asia Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान के मैच तय, हालांकि अब तक वेन्यू पर संशय

मुंबई में खेले गए पहले मुकाबले में ईशान किशन ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के भी जड़े। इस पारी की बदौलत वह अपनी ICC T20 Ranking में सुधार करने में सफल हुए हैं। वे 33वें से 10 स्थान की छलांग लगाकर 23वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं प्लेयर ऑफ द मैच रहे दीपक हुड्‌डा को 40 स्थान का फायदा हुआ है। वह 97वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंन पहले मुकाबले में 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा, हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी रैंकिंग में सुधार हुआ है। उन्हें 9 स्थान का फायदा हुआ है। वे 76वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

AUS vs SA: स्मिथ और ख्वाजा के शतक, बड़े स्कोर की ओर ऑस्ट्रेलिया

टेस्ट रैंकिंग में बुमराह को फायदा

चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे बुमराह और अश्विन को बुधवार को जारी टेस्ट रैंकिंग में एक-एक स्थान का फायदा हुआ। गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह तीसरे और अश्विन चौथे नंबर पर पहुंच गए। द. अफ्रीका के कगिसो रबाडा तीन स्थान के नुकसान के साथ छठे पर आ गए हैं। बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे और विलियम्सन दो स्थान के फायदे के साथ पांचवें पर पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here