INDW vs AUSW: चौथा टी20 आज शाम, भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला

0
118

मुंबई। INDW vs AUSW 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज शाम खेला जाएगा। भारतीय टीम अभी पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है और उसके लिए सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है। ऐसे में आज का मुकाबला भारतीय महिलाओं के लिए करो या मरो का मुकाबला साबित होगा। यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका में तीन फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले काफी अहम है।

कप्तान खुद स्वीकार चुकी हैं बॉलिंग कोच की है कमी

जब रमेश पोवार भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच थे, उन्होंने गेंदबाजी विभाग का अच्छी तरह ध्यान रखा था। लेकिन उनके जाने के बाद भारत पूर्णकालिक गेंदबाजी कोच के बिना ही है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने INDW vs AUSW तीसरे मैच के बाद स्वीकार किया था कि उनकी टीम को गेंदबाजी कोच की कमी खल रही है। और भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण इतना अनुभवी भी नहीं है तो भारत को कई समस्याओं से निपटना है।

IND vs BAN: कुलदीप-सिराज ने निकाला बांग्लादेश का दम, दूसरे दिन स्कोर 133/8

हर मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 170 से अधिक रन

भारतीय गेंदबाजों ने सभी तीन मैचों में 170 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने दिया है। वे पहले मैच में 172 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके, दूसरे मैच में उन्होंने 187 रन लुटा दिए और तीसरे में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 172 रन बनाए। INDW vs AUSW मैच में आज ऑस्ट्रेलियाई टीम एक मैच रहते सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। कप्तान एलिसा हीली अच्छा काम कर रही हैं और यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करना चाहेगी।

Neeraj Chopra ने उसैन बोल्ट को पीछे छोड़ा, हासिल की ये उपलब्धि

भारत के लिए स्ट्राइक रोटेट टीम का सबसे बड़ा मुद्दा

टीम का सबसे बड़ा मुद्दा ‘स्ट्राइक रोटेट’ करना रहा है। शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और कप्तान हरमनप्रीत भारत की तीन ‘पावरहिटर’ हैं। जबकि स्मृति मंधाना गेंद को अच्छी तरह टाइम कर सकती हैं लेकिन वे ‘स्ट्राइक रोटेट’ नहीं कर रही हैं। कप्तान ने INDW vs AUSW पिछले मैच में मिली हार के बाद इसका जिक्र किया। भारतीय बल्लेबाज प्रत्येक मैच में काफी ‘डॉट’ गेंद खेल रही हैं। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स तीन मैचों में शून्य, चार और 16 रन ही बना सकी हैं।

IND vs BAN: शुभमन-पुजारा के शतक, जीत के लिए बांग्लादेश को 471 रन की दरकार

INDW vs AUSW: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष और हरलीन देओल।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), तहलिया मैकग्रा (उप कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोएबो लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेगान शट और अनाबेल सदरलैंड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here