IND vs BAN: शुभमन-पुजारा के शतक, जीत के लिए बांग्लादेश को 471 रन की दरकार

0
275
IND vs BAN day 3 live score Shubman, Pujara hits century, Bangladesh target of 471 runs

ढाका। IND vs BAN पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन काफी रोमांचक रहा। तीसरे दिन सुबह बांग्लादेश को 150 रनों के कुल स्कोर पर निपटाने के बाद भारत ने दूसरी पारी खेली। दूसरी पारी में शुभमन गिल के 110 और चेतेश्वर पुजारा के 102 रन की बदौलत भारत ने दो विकेट पर 258 रन बनाए। पुजारा के शतक के साथ ही कप्तान राहुल ने पारी घोषित कर दी थी। चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक पूरा किया। उन्होंने 130 गेंदों में 102 रन की बेहतरीन पारी खेली।

IND vs BAN: बांग्लादेश 150 पर ऑलआउट, फॉलोऑन नहीं, भारत की दूसरी पारी शुरू

दूसरी पारी में बांग्लादेश के खालेद अहमद और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया। IND vs BAN मैच में भारत ने कुल 512 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी घोषित की और जीत के लिए बांग्लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्य रखा। इसके बाद तीसरे दिन के कुछ आखिरी ओवर्स में बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की और तीसरे दिन स्टम्स तक 42 रन बना लिए थे। अब दो दिनों में बांग्लादेश को 471 रनों का लक्ष्य हासिल करना है।

IND vs BAN: आज ही कस जाएगा शिकंजा, मैच का पांचवा दिन नहीं देखेगा बांग्लादेश

आखिरी 12 ओवर्स में कप्तान ने किया 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल

दिन के आखिरी हिस्से में भारत के पास बांग्लादेश को शुरुआत में ही झटके देने के लिए 12 ओवर थे। कप्तान राहुल ने रविचंद्रन अश्विन समेत 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन नजमुल होसैन शंटो (25) और जाकिर हसन (17) की ओपनिंग जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया। दोनों ने सिर्फ भारत को विकेटों के लिए तरसा दिया, बल्कि तेजी से रन भी बनाए, जिसमें भारत की ओर से मिसफील्ड पर गए 3 चौकों का भी योगदान रहा। इस तरह IND vs BAN मैच में बांग्लादेश ने दिन का अंत बिना विकेट खोए 42 रन बनाकर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here