मुंबई। Team India के लिए BCCI ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से अपने नए साल का आगाज करेगा। IPL से पहले भारत 6 सीरीज में कुल 19 मैच खेलेगा। यानि कि भारतीय टीम के अगले 3 महीने पूरी तरह से बिजी रहने वाले हैं।
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces schedule for Mastercard home series against Sri Lanka, New Zealand & Australia. #TeamIndia | #INDvSL | #INDvNZ | #INDvAUS | @mastercardindia
More Details 🔽https://t.co/gEpahJztn5
— BCCI (@BCCI) December 8, 2022
भारतीय टीम इस समय 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर है। 26 दिसंबर को भारत का ये दौरा खत्म होगा और इसके बाद टीम घरेलू सीरीज में बिजी हो जाएगी। Team India घर में 19 मैच खेलेगी। ये 19 मुकाबले आईपीएल शुरू होने से पहले खेले जाएंगे। अगले 3 महीने भारत का शेड्यूल पूरी तरह से फुल हैं। नए साल की शुरुआत भारत श्रीलंका की मेजबानी करके करेगा। इसके बाद न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया भारत आएंगे।
IND vs BAN: दौरा छोड़कर घर लौटेंगे रोहित शर्मा, यह बॉलर भी हुआ बाहर
श्रीलंकाई चुनौती से होगा नए साल का आगाज
टीम इंडिया अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। श्रीलंका की चुनौती का सामना करने के बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद फरवरी में Team India ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट और फिर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा।
IND vs BAN: आखिरी गेंद पर छक्का नहीं लगा सके रोहित, दूसरा वनडे भी हारी टीम इंडिया
श्रीलंका के साथ इस दिन खेले जाएगे मैच
भारत नए साल की शुरुआत मुंबई में 3 जनवरी को करेगा। दोनों के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा। 7 जनवरी को टी20 सीरीज खत्म होगी और फिर 10 जनवरी से Team India और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज होगा।
3 जनवरी: टी20, मुंबई
5 जनवरी: टी20, पुणे
7 जनवरी: टी20, राजकोट
10 जनवरी: वनडे मैच, गुवाहाटी
12 जनवरी: वनडे मैच, कोलकाता
15 जनवरी: वनडे मैच, तिरुवनंतपुरम
IND vs BAN: बांग्लादेशी पुछल्लों ने बहुत सताया, रिकॉर्ड साझेदारी के बाद भारत को 272 रनों का लक्ष्य
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज
15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने 3 दिन बाद हैरदाबाद में Team India न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। 24 जनवरी को वनडे सीरीज खत्म होगी और फिर इसके बाद 27 जनवरी से 1 फरवरी तक टी20 सीरीज खेली जाएगी।
18 जनवरी: वनडे मैच, हैदराबाद
21 जनवरी: वनडे मैच, रायपुर
24 जनवरी: वनडे मैच, इंदौर
27 जनवरी: टी20, रांची
29 जनवरी: टी20, लखनऊ
1 फरवरी: टी20, अहमदाबाद
Team India को चाहिए ‘ताबड़तोड़ कोच’, राहुल द्रविड़ की छुट्टी तय!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज
भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ Team India टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी। 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में अपने अभियान का आगाज करेगा।
9 से 13 फरवरी: पहला टेस्ट, नागपुर
17 से 21 फरवरी: दूसरा टेस्ट, दिल्ली
1 से 5 मार्च: तीसरा टेस्ट, धर्मशाला
9 से 13 मार्च: चौथा टेस्ट, अहमदाबाद
17 मार्च: पहला वनडे, मुंबई
19 मार्च: दूसरा वनडे, विशाखापट्टनम
22 मार्च: तीसरा वनडे, चेन्नई