Team India को चाहिए ‘ताबड़तोड़ कोच’, राहुल द्रविड़ की छुट्टी तय!

0
355
Team India may get new coach for t20 format, Rahul Dravid will coach ODI Test Team

मुंबई। Team India इस वक्त बांग्लादेश के दौरे पर है, वहां तीन वन डे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दो टेस्ट मैच और होंगे। सीरीज में टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम टी20 से ज्यादा दिन इससे दूर रहेगी। टीम इंडिया जनवरी में टी20 क्रिकेट फिर से खेलेगी, जब श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर आएगी। इस बीच भारतीय टीम में कई बड़े और अहम बदलाव देखने के लिए मिलेंगे।

Virendra Sehwag के बेटे को दिल्ली की टीम में मौका, पापा की स्टाइल में करते है बैटिंग

इस बीच खबर ये आ रही है कि Team India के टी20 कोच के रूप में नया चेहरा देखने को मिलेगा। हालांकि अभी इसका ऐलान होने में कुछ वक्त है। लेकिन माना जा रहा है कि टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का कोच वही होगा, जिसने अच्छी खासी संख्या में टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हों।

IND vs BAN: टीम इंडिया को झटका, एक खिलाड़ी और चोटिल, कल बदल जाएगी पूरी प्लेइंग XI

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज में मिल सकता है नया कोच

Team India अगले साल की शुरुआत में टी20 में नया आगाज करने जा रही है। अभी टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ निभा रहे हैं, वे तीनों फॉर्मेट में कोचिंग कर रहे हैं। बीच-बीच में जब वे रेस्ट पर होते हैं तो हेड कोच का काम वीवीएस लक्ष्मण निभाते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि बांग्लादेश सीरीज खत्म होने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज खेली जानी है। इसमें हार्दिक पांड्या टी20 की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं, साथ ही टीम इंडिया के लिए टी20 में नया कोच होगा।

Shreyas Iyer Birthday: ढह जाने के लिए बदनाम था टीम इंडिया का मध्यक्रम, अब बने रीढ़

राहुल द्रविड़ सिर्फ वन डे और टेस्ट में देंगे प्रशिक्षण

माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ अब केवल वन डे और टेस्ट टीम के कोच होंगे और T20 में कोच की जिम्मेदारी किसी और को दी जा सकती है। इससे पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह भी इस बात को कह चुके हैं कि Team India के टी20 फॉर्मेट में अलग कोच होना चाहिए, जिसका सोचने का तरीका उसी तरह का हो।

इसी महीने सामने आ जाएगी नई सेलेक्शन कमेटी

खास बात ये भी है कि इसी महीने BCCI को नई सेलेक्शन कमेटी मिल जाएगी। बताया जाता है कि बीसीसीआई को भारी संख्या में आवेदन मिले हैं। सेलेक्टर्स के चयन के लिए बीसीसीआई ने सीएसी का भी गठन कर दिया है। जल्द ही नई सेलेक्शन कमेटी सामने आ जाएगी। उसके बाद टी20 के नए कोच की घोषणा भी कर दी जाएगी।

भारत के लिए काफी अहम होगा श्रीलंका का दौरा

श्रीलंका सीरीज से ही Team India मिशन टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी में जुट जाएगी, क्योंकि इसमें भी अब करीब डेढ़ ही साल का वक्त बचा हुआ है। हो सकता है कि बीसीसीआई कोई ऐसा फैसला ले कि आईपीएल टीमों के कोच से ही कोई ऐसा व्यक्ति निकाला जाए जिसे टी20 के नए कोच की जिम्मेदारी दी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here