Croatia vs Canada: क्रोएशिया ने कनाडा की करवाई घर वापसी, 4-1 से जीता मैच

0
718
FIFA World Cup 2022 Live Updates croatia vs canada match croatia beat canada by 4-1

दोहा। Croatia vs Canada: फीफा वर्ल्ड कप 2022 मे मोरक्को के खिलाफ पहला मैच ड्रॉ होने के बाद क्रोएशिया ने दूसरे मैच (Croatia vs Canada) में शानदार वापसी की। क्रोएशिया ने कनाडा को एकतरफा मुकाबले में 4-1 से शिकस्त दी। इसी के साथ कनाडा की वर्ल्ड कप से विदाई हो गई है। जबकि क्रोएशिया के दो मैचों में 4 अंक हो गए हैं। कनाडा को अब अपना आखिरी लीग मैच बेल्जियम से खेलना है।

इस मैच की शुरूआत बेहद नाटकीय अंदाज में हुई। क्रोएशिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन पहला गोल कनाडा ने कर दिया। कनाडा के स्टार खिलाड़ी अल्फांसो डेविस ने Croatia vs Canada मैच के दूसरे ही मिनट में गोल कर क्रोएशियाई खिलाड़ियों को सकते में ला दिया। इसके बाद अगले आधे घंटे तक मैच में कनाडा हावी रहा। इसके बाद धीरे-धीरे क्रोएशिया रंग में आने लगी। मैच के 36वें मिनट में आंद्रे क्रेमेरिच ने टीम के लिए पहला गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके आठ मिनट बाद ही मार्काे लिवाजा ने गोलकर क्रोएशिया को 2-1 से आगे कर दिया। पहले हॉफ की समाप्ति तक क्रोएशिया 2-1 से आगे थी।

दूसरे हॉफ में क्रोएशिया ने किए 2 गोल

दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। कनाडा ने कुछ अच्छे मूव बनाए, लेकिन गोल नहीं कर सका। क्रोएशिया के लिए 70वें मिनट में क्रेमेरिच ने दूसरा गोल दागा। इसी के साथ टीम की बढ़त 3-1 हो गई। कनाडा के खिलाड़ियों ने अंतिम 20 मिनट में Croatia vs Canada मैच में वापसी के लिए कई मौके बनाए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। निर्धारित 90 मिनट के बाद इंजरी टाइम में क्रोएशिया ने एक और गोल कर दिया। उसके लिए लोवरो माएर ने 90$4वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 4-1 से जीत दिला दी। कनाडा को अब मोरक्को के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलना है। वह उस मैच को जीतकर स्वदेश लौटना चाहेगी।

डेविस ने कनाडा के लिए रचा इतिहास

कनाडा को क्रोएशिया के मुकाबले कमजोर टीम माना जा रहा था लेकिन Croatia vs Canada मैच का पहला गोल कनाडा की तरफ से ही आया। कनाडा के स्टार अल्फांसो डेविस ने मैच के दूसरे ही मिनट में गोल ठोक दिया। इसी के साथ वह कनाडा के लिए विश्व कप इतिहास में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कनाडा ने इससे पहले 1986 विश्व कप (FIFA World Cup) में तीन मैच खेले थे, लेकिन गोल एक भी नहीं किया था। वहीं, बेल्जियम के खिलाफ पिछले मैच में भी उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली थी।

Croatia vs Canada: दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन

क्रोएशिया- डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर) जोसिप जुरानोविक, देजन लोरेन, जोस्को ग्वार्दिओल, बोर्ना सोसा, मातेओ कोवासिच, लुका मोद्रिच, मार्सेलो ब्रोजोविच, इवान पेरिसिच, लेडी क्रेमेरिच, मार्काे लिवाजा।

Belgium vs Morocco: मोरक्को ने वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम को 2-0 से ठोका, एक और उलटफेर

कनाडा- मिलन बोरजन (गोलकीपर) एलिस्टेयर जॉनसन, कमल मिलर, स्टीवन विटोरिया, रिची लारिया, स्टीफन यूस्ताकियो, अतीबा हचिंसन, अल्फोंसो डेविस, काइल लारिन, तज़ोन बुकानन, जोनाथन डेविड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here