FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना के लिए आज करो या मरो वाला मैच, फ्रांस से भिड़ेगा डेनमार्क

0
467
FIFA World Cup 2022 Do or die match for Argentina, France vs Denmark
Advertisement

दोहा। FIFA World Cup 2022 में आज का दिन खास होने वाला है। गत विजेता फ्रांस के साथ-साथ खिताब की दावेदार अर्जेंटीना की टीम इस विश्व कप में दूसरी बार मैदान पर उतरेगी। अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को रौंदने वाली फ्रांस की नजर मजबूत डेनमार्क को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाने पर होगी। वहीं, सऊदी अरब के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो चुकी अर्जेंटीना की टीम मैक्सिको के खिलाफ अग्निपरीक्षा देने उतरेगी। दिन का पहला मैच ट्यूनिशिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। वहीं, दूसरे मुकाबले में पोलैंड और सऊदी अरब की टीम आमने-सामने होगी। इसके बाद फ्रांस और फिर अर्जेंटीना का मैच होगा।

Netherlands vs Ecuador: वेलेंसिया फिर बने हीरो, इक्वाडोर ने नीदरलैंड को बराबरी पर रोका

ऑस्ट्रेलिया और ट्यूनिशिया में बराबरी का मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया बनाम ट्यूनिशिया टीमें FIFA World Cup 2022 में अल जानुब स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। अब तक ऑस्ट्रेलिया और ट्यूनिशिया के बीच दो मैच खेले गए हैं। दोनों को एक-एक जीत मिली है। ट्यूनिशिया की फीफा रैंकिंग 30 और ऑस्ट्रेलिया की रैंकिंग 38 है। ट्यूनिशिया ने अपने पिछले मैच में डेनमार्क को गोल रहित ड्रॉ पर रोक दिया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को फ्रांस के खिलाफ 1-4 से हार मिली थी। दोनों टीमों की नजर टूर्नामेंट में पहली जीत पर होगी।

FIFA World Cup: ईरान ने वेल्स को दी मात, सेनेगल ने कतर को हराया

सऊदी अरब के सामने पोलैंड की मजबूत चुनौती

अपने पहले मैच में अर्जेंटीना को हराने वाली सऊदी अरब की टीम लगातार दूसरा मैच जीतने उतरेगी। उसके सामने पोलैंड की चुनौती होगी। FIFA World Cup 2022 का यह मुकाबला एजुकेशन सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक चार मैच हुए हैं। पोलैंड ने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। फीफा रैंकिंग की बात करें तो पोलैंड 26वें और सऊदी अरब 51वें स्थान पर है। 34 वर्षीय अनुभवी फॉरवर्ड रॉबर्ट लेवनडॉस्की से सऊदी अरब के खिलाफ गोल की उम्मीद है। वह पिछले मैच में मैक्सिको के खिलाफ गोल नहीं कर पाए थे। उन्होंने विश्व कप इतिहास में अब तक एक भी गोल नहीं किया है।

FIFA WC 2022: आज होंगे चार मुकाबले, नॉकआउट में जाना है तो जीतना होगा

गत चैम्पियन फ्रांस का मुकाबला डेनमार्क से

सातवें दिन का तीसरा मुकाबला फ्रांस और डेनमार्क के बीच होगा। ओलिवर जिरूड अगर शनिवार को विश्व कप में डेनमार्क के खिलाफ गोल दागने में सफल रहे तो वह थिएरी हेनरी को पछाडक़र 52 गोल के साथ फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। FIFA World Cup 2022 में फ्रांस की नजर स्टेडियम 974 में डेनमार्क के खिलाफ जीत दर्ज कर के नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। शनिवार को इस ग्रुप में अगर ट्यूनीशिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच ड्रॉ रहा तो गत चैंपियन फ्रांस ग्रुप विजेता के तौर पर अगले चरण में क्वालीफाई कर जाएगा। फ्रांस की टीम डेनमार्क को इसलिए भी हल्के में नहीं ले रही है क्योंकि नेशंस लीग में उसे इस टीम के खिलाफ दो बार शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Portugal vs Ghana: रोनाल्डो का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पुर्तगाल ने ध्वस्त की घाना की चुनौती

मैक्सिको के खिलाफ अर्जेंटीना को हर हाल में चाहिए जीत

सऊदी अरब से 1-2 की करारी हार के बाद लियोनल मेसी और अर्जेंटीना का काफी मजाक बनाया जा रहा है। अब टीम शनिवार को मेक्सिको के खिलाफ होने मुकाबले में वापसी करने के लिए काफी दबाव में होगी। FIFA World Cup 2022 में पहले ही मैच में मिली हार से अर्जेंटीना के टूर्नामेंट में बने रहने पर खतरा मंडरा रहा है और अगर उसे अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो मेक्सिको के खिलाफ तुरंत वापसी करनी ही होगी। यह उसके लिए करो या मरो वाला मुकाबला है। हारने पर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच गेरार्डो मार्टिनो अब मैक्सिको के कोच हैं। मार्टिनो ने 2014 से 2016 तक अपने देश अर्जेंटीना की अगुवाई की, उन्हें लगातार कोपा अमेरिका के फाइनल में हार मिली जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ दिया।

Brazil vs Serbia: नहीं चला नेमार का जादू, ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से हराया

FIFA WC 2022 में आज का शेड्यूल भारतीय समयानुसार

ट्यूनीशिया बनाम ऑस्ट्रेलिया: अल-जानुब स्टेडियम, 3.30 बजे

पोलैंड बनाम सऊदी अरब: एजुकेशन सिटी स्टेडियम, 6.30 बजे

फ्रांस बनाम डेनमार्क: स्टेडियम 974, रात 9.30 बजे

अर्जेंटीना बनाम मैक्सिको: लुसैल स्टेडियम, रात 12:30 बजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here