दोहा। Germany vs Japan: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) में बड़े धमाकों का दौर जारी है। कल सउदी अरब ने अर्जेंटीना को हराकर सनसनी फैला दी थी। वही काम आज जापान ने किया। जापन ने दुनिया की सबसे ताकतवर फुटबाल टीम मानी जाने वाली जर्मनी को 2-1 से हराकर फुटबाल जगत में बड़ा धमाका कर दिया। हॉफ टाइम तक 1-0 से पीछे चल रही जापान की टीम ने दूसरे हॉफ में एक के बाद एक लगातार दो गोल करके लीड बनाई और उसे अंत तक डिफेंड किया। इसके साथ ही जापान ने अपने फुटबॉल इतिहास की भी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली।
Japan beat Germany.@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 23, 2022
हॉफ टाइम तक जर्मनी आगे
Germany vs Japan मैच के शुरूआती 45 मिनिटों तक मैच पर जर्मनी की पकड़ बनी हुई थी। इसका फायदा भी जर्मनी को मिला। जर्मनी ने एक के बाद एक जापान के पोस्ट पर कई मूव बनाए लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिल रही थी। मैच के 33वें मिनट में जर्मनी को मौका मिला। जापान के गोलकीपर साकाई के फाउल के चलते जर्मनी को पेनल्टी प्रदान की गई। एल्काय गुंडोअन ने शानदार गोल कर जर्मनी को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। इंजरी टाइम में जर्मनी को एक और मौका मिला। काई हार्वत्ज ने इंजरी टाइम में टीम के लिए एक और गोल ठोका लेकिन उसे ऑफसाइड करार दे दिया गया।
What a moment for the Samurai Blue! 🇯🇵#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/OvpSLElRsf
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 23, 2022
दूसरे हॉफ में जापान ने रचा इतिहास
दूसरे हॉफ में जापान ने आक्रामक फुटबॉल खेलना शुरू किया। युवा खिलाड़ियों से सजी जापान की टीम ने लगातार कई हमले जर्मनी के पोस्ट पर किए लेकिन गोल नहीं कर सके। मैच के 75वें मिनट में जापान को मौका मिला। Germany vs Japan मैच के 71वें मिनट में बतौर सब्सीट्यूट मैदान पर उतरे रित्सु दोआन ने शानदार गोलकर जापान की मैच में वापसी करवाई और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। जर्मनी इस गोल के सदमे से बाहर निकला भी नहीं था कि 83वें मिनट में तकुमा असानो ने दूसरा गोलकर जापान को जर्मनी पर 2-1 की लीड दिला दी। इस गोल ने जर्मनी की टीम को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
FIFA WC 2022: आज जर्मनी-स्पेन समेत 8 टीमों में मुकाबला, दिख सकते है उलटफेर
अर्जेंटीना के बाद अब जर्मनी भी उलटफेर का शिकार
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का यह दूसरा बड़ा उलटफेर है। मंगलवार को पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को सउदी अरब ने 2-1 से शिकस्त दी थी। सउदी टीम ने भी दूसरे हॉफ में ही अपने दोनों गोल किए थे। इसके अगले ही दिन आज Germany vs Japan मैच में जापान ने जर्मनी को उलटफेर का शिकार बना दिया। ऐसे में कहा जा सकता है कि एशियाई टीमों का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में जबर्दस्त दिखाई दे रहा है ।