IND vs NZ: वन डे के लिए तैयार टीम इंडिया, खत्म होगा 45 माह का सूखा!

0
1322
IND vs NZ ODI Series Live Updates Team India shikhar dhawan rishabh pant suryakumar yadav
Advertisement

वेलिंगटन। IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से होगी। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इस सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। बतौर कप्तान शिखर धवन का अब तक का सफर शानदार रहा है। न्यूजीलैंड में भारतीय टीम 3 फरवरी 2019 के बाद कोई वनडे नहीं जीत सकी है। अगर शिखर धवन की टीम मुकाबले जीतने में सफल रहती है तो भारतीय टीम 45 महीनों बाद न्यूजीलैंड में सीरीज जीतेगी।

IND vs NZ: बारिश के कारण टाई हुआ तीसरा मैच, भारत ने सीरीज 1-0 से जीती

विदेश में काफी सफल कप्तान साबित हुए धवन

विदेश में शिखर धवन की कप्तानी में खेले गए 6 मुकाबले में 5 मैचों में जीत हासिल की है। लेकिन न्यूजीलैंड का दौरा उनके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। भारतीय टीम अगर IND vs NZ वनडे मैच जीतने में सफल हो गई तो धवन लगभग चार साल बाद न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही विदेश में कप्तानी करते हुए 6 जीत हासिल कर लेंगे। न्यूजीलैंड की धरती पर भारत का प्रदर्शन फीका रहा है।

Vijay Hazare Trophy 2022: 50 ओवर में बना डाले 506 रन, तमिलनाडु ने रचा इतिहास

9 वन डे मैचों में से 7 में धवन ने 7 में दिलाई जीत

शिखर धवन ने अबतक कुल वनडे क्रिकेट के 9 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें उनको 7 मुकाबलों में जीत मिली है और 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। शिखर धवन ने 161 वनडे मुकाबले में 6672 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 38 अर्धशतक निकले हैं।

Vijay Hazare Trophy 2022: जगदीशन ने कोहली का रिकार्ड तोड़ा, ठोंके लगातार 5 शतक

ओवरऑल प्रदर्शन में भारत का पलड़ा भारी

अगर ओवरऑल आकंड़े की बात की जाए तो टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। दोनों टीमों के बीच 110 वनडे खेले गए हैं। जिसमें भारत को 55 मुकाबले में जीत मिली है। वहीं न्यूजीलैंड को 49 मुकाबले में जीत मिली है। न्यूजीलैंड में खेले गए IND vs NZ 42 मुकाबलों में भारतीय टीम को 14 जीत ही हासिल हो सकी है। जबकि भारत को 25 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

IND vs NZ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here