Vijay Hazare Trophy 2022: 50 ओवर में बना डाले 506 रन, तमिलनाडु ने रचा इतिहास

0
3520
Vijay Hazare Trophy 2022 Tamilnadu broke all records, scored 506 runs in 50 overs

कोलकाता। Vijay Hazare Trophy 2022 में सोमवार को तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में तमिलनाडु की टीम ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बना डाले।

Vijay Hazare Trophy 2022: जगदीशन ने कोहली का रिकार्ड तोड़ा, ठोंके लगातार 5 शतक

इस पारी ने सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिए। तमिलनाडु की ओर से सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 416 रनों की साझेदारी कर डाली। Vijay Hazare Trophy 2022 के इस मैच में एन जगदीशन ने 141 गेंदों पर 196.45 की स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए।

IND vs NZ: तीसरे टी20 से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, ये दिग्गज टीम से बाहर

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तमिलनाडु ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

इस मैच में तमिलनाडु की टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। Vijay Hazare Trophy 2022 में 506 का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद तमिलनाडु की टीम ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साथ ही आज तक किसी भी टीम ने फिर चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो या प्रथम श्रेणी, किसी भी टीम ने इतना विशाल स्कोर नहीं खड़ा किया है।

IND vs NZ: सूर्या के तूफान में उड़ी कीवी टीम, 65 रनों से जीती यंगिस्तान

एन जगदीशन की पारी ने कर दिया हैरान

इस मैच में एन जगदीशन की पारी ने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने Vijay Hazare Trophy 2022 में अपनी इस पारी के दौरान 25 चौके और 15 छक्के लगाए। जगदीशन ने इस मैच में 190 रन बाउंड्र से बनाए। इस मैच में अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज चेतन आनंद ने 10 ओवर में 114 रन दिए। पूरे मैच में अरुणाचल प्रदेश के किसी भी गेंदबाज की इकॉनामी 7 से कम की नहीं रही।

इससे पहले इंग्लैंड के नाम था 498 रनों का रिकॉड

इससे पहले सबसे 50 ओवर में सबसे ज्यादा स्कोर करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था लेकिन अब इस रिकॉर्ड को Vijay Hazare Trophy 2022 में तमिलनाडु की टीम ने तोड़ दिया है। इंग्लैंड की टीम ने साल 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाए थे। इंटरनेशनल और लिस्ट ए के 50 ओवर में सबसे ज्यादा स्कोर खड़ा करने वाली टीमों की लिस्ट इस प्रकार है-

लिस्ट ए और इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर

506/2: तमिलनाडु बनाम अरुणाचल प्रदेश (साल 2022)

498/4: इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड (साल 2022)

496/4: सरे बनाम ग्लूस्टरशायर (साल 2007)

481/6: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 2018)

458/4: इंडिया ए बनाम लीसेस्टरशायर (साल 2018)

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती सीरीज, दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 72 रनों से हराया

विजय हजारे ट्राफी में सबसे ज्यादा शतक

एन जगदीशन: 5*

विराट कोहली: 4

पृथ्वी शॉ: 4

देवदत्त पडिकल: 4

IND vs NZ 2nd T20: दूसरे मैच में भी बारिश के आसार, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज

277 : एन जगदीशन, 2022

268: अलीस्टेयर ब्राउन, 2002

264: रोहित शर्मा, 2014

257: डार्सी शॉर्ट, 2018

248: शिखर धवन, 2013

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here