Mexico vs Poland: पेनल्टी चूके लेवनडॉस्की, मैक्सिको ने पोलैंड को 0-0 ड्रॉ पर रोका

0
363
FIFA World Cup 2022 Mexico vs Poland, Lewandowski misses penalty, Mexico holds Poland to 0-0 draw
Advertisement

दोहा। Mexico vs Poland: FIFA World Cup 2022 में तमाम कयासों और दावों के बावजूद मैक्सिको और पोलैंड के बीच खेला गया मुकाबला 0-0 से ड्रॉ हो गया। इस ड्रॉ के जिम्मेदार रहे पोलैंड के स्टार फुटबॉलर रॉबर्ट लेवनडॉस्की। क्लब फुटबॉल में बायर्न म्यूनिख और बार्सिलोना के लिए गोलों का अंबार लगाने वाले दिग्गज रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने मेक्सिको के खिलाफ पेनल्टी गंवा दी। जिसके चलते Mexico vs Poland मुकाबला 0-0 से बराबरी पर छूटा। मेक्सिको ज्यादातर समय मुकाबले में हावी रहा, लेकिन पोलिश गोलकीपर सेसनी के शानदार बचाव ने गोल नहीं होने दिया।

1974 और 1982 के विश्वकप में तीसरे स्थान पर रहने वाली पोलैंड को Mexico vs Poland मैच में लेवनडॉस्की की वजह से जीत का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब तक विश्वकप में पोलैंड के लिए 360 मिनट खेल चुके लेवांडोवस्की अपने देश के लिए गोल नहीं कर पाए। 58वें मिनट में डिफेंडर हेक्टर मोरानो ने उन्हें गोलकीपर ओचोआ के सामने गिरा दिया। रेफरी ने VAR की सहायत ली।

FIFA World Cup: डेनमार्क-ट्यूनिशिया मैच 0-0 से ड्रॉ

VAR ने पोलैंड को पेनल्टी दे दी। लेवनडॉस्की खुद पेनाल्टी लेने आए, लेकिन उनके राइट फुटर पर गोलकीपर ओचोआ ने जबरदस्त पूर्वामुनमान लगाकर दांई ओर गोता लगाते हुए गेंद को गोल में जाने से रोक दिया। लेवनडॉस्की ने निराशा में अपने दोनों हाथ सिर पर रख लिए। पोलैंड विश्वकप में मेक्सिको पर जीत का क्रम बरकरार नहीं रख सका। 1978 में उसने मेक्सिको को 3-1 से हराया था।

Argentina vs Saudi Arabia: सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से पीटा, वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर

मेक्सिको के आगे बेअसर दिखे लेवनडॉस्की

Mexico vs Poland मुकाबले में लेवनडॉस्की पूरी तरह बेअसर दिखाई दिए। उन्होंने पेनल्टी तो गंवाई ही, इसके अलावा पूरे मैच में एक भी अच्छा मूव पोलैंड के लिए नहीं बना पाए। इसके उलट मैक्सिको ने पोलैंड की तुलना में बेहतर खेल दिखाया। मैक्सिको ने ना केवल बॉल पजेशन अधिकांश समय अपने पास रखा, बल्कि गोल करने के ज्यादा प्रयास भी किए। मैक्सिको ने पोलैंड के पोस्ट पर 5 हमले किए। इसमें एक शॉट टारगेट पर रहा है। वहीं, पोलैंड सिर्फ एक ही शॉट लगा पाया और वह भी गोलपोस्ट के सामने नहीं था। पजेशन के मामले में भी मैक्सिको आगे रहा। उसके खाते में 63 फीसदी पजेशन है। वहीं, पोलैंड सिर्फ 37 फीसदी पजेशन अपने पास रख पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here