इस मैच को जीत कर पटरी पर लौटना चाहेंगी दोनों टीमें
टॉप फार्म में KXIP के बल्लेबाज, Mumbai Indians के गेंदबाजों को दिखाना होगा कमाल
नई दिल्ली। IPL-13 का 13वां मुकाबला आज Kings XI Punjab (KXIP) और Mumbai Indians (MI) के बीच खेला जाएगा। आज के मैच में दोनों टीमों की निगाहें जीत की पटरी पर आने को होंगी। जहां KXIP को राजस्थान के खिलाफ 223 रन बनाने के बाद हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, Mumbai Indians को RCB के खिलाफ सुपरओवर में हार मिली थी।
हालांकि KXIP की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और मुंबई के खिलाफ उसके जीत पर दांव लग रहे हैं। टूर्नामेंट में नए कप्तान केएल राहुल के साथ उतरी इस टीम को रोकने के लिए Mumbai Indians के गेंदबाजों को पूरा दमखम दिखाना होगा। आंकड़ों की बात करें तो मुंबई का पलड़ा भारी है। मुंबई और पंजाब के बीच IPL में अब तक 24 मैच खेले गए हैं। इनमें से 13 में मुंबई और 11 में पंजाब ने जीत हासिल की है। वहीं, आखिरी 5 मैच की बात करें तो मुंबई ने 3 और पंजाब ने 2 में जीत हासिल की।
It’s MATCHDAY and we’re back in Abu Dhabi 🤩
Don’t forget to use #WankhedeFromHome to show us your support 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #KXIPvMI @ishankishan51 @KieronPollard55 @hardikpandya7 @trent_boult pic.twitter.com/oTYeP4JlXe
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 1, 2020
बल्ले से टॉप और बॉलिंग में फ्लॉप Kings XI Punjab
Kings XI Punjab (KXIP) ने जिस तरह से पिछले मैचों में खेल दिखाया है, टीम का मनोबल 7वें आसमान पर है। कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने तीन मैच में 222 रन बनाए हैं। राहुल ने 111 के औसत से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी जमाया है। इसके अलावा ओपनर मयंक अग्रवाल भी शानदार फॉर्म में हैं। मयंक एक शतक भी जड़ चुके हैं। हालांकि, Rajasthan Royals के खिलाफ पंजाब की गेंदबाजी काफी कमजोर रही थी। शेल्डन कॉटरेल पर जमकर रन पड़े थे। हालांकि, मोहम्मद समी विकेट निकालने में कामयाब रहे थे।
मुंबई को सधी बल्लेबाजी और कसी गेंदबाजी की जरूरत
वहीं दूसरी ओर Mumbai Indians की बात करें तो रोहित शर्मा, ईशान किशन और पोलार्ड ने शानदार खेल दिखाया। हालांकि, हार्दिक पंड्या का बल्ला अभी तक शांत रहा है। वहीं, सूर्य कुमार यादव और क्विटन डी कॉक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। जबकि गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट सफल रहे हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
Who’ll flaunt the Orange Cap after #KXIPvMI? 🧢#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP @mayankcricket @klrahul11 pic.twitter.com/7EWlgeWV33
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 1, 2020
आज की संभावित प्लेइंग-11
Mumbai Indians: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, कुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
Kings XI Punjab: मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, जेम्स नीशम, सरफराज खान, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई।