दोहा। Qatar vs Ecuador: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के ओपनिंग मैच में इक्वाडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से शिकस्त देकर अपने खिताबी अभियान का शानदार आगाज किया। इक्वाडोर के लिए दोनों गोल उनके कप्तान एनर वेलेंसिया ने किए। Qatar vs Ecuador मैच के पहले हॉफ में इक्वाडोर की टीम काफी आक्रामक दिखाई दी, जबकि दूसरे हॉफ में कतर ने अच्छा खेल दिखाया। हालांकि कई अहम मौकों पर कतर के खिलाड़ी गोल करने से चूक गए। पहले मैच में हार के साथ ही कतर पर टूर्नामेंट के पहले दौर से ही बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला मौका है जबकि कोई मेजबान देश ओपिनंग मैच में हारा हो।
⏱ Ecuador take the points in our first game at #Qatar2022! @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 20, 2022
पहला हॉफ इक्वाडोर के नाम, स्कोर इक्वाडोर-2, कतर-0
Qatar vs Ecuador मैच का पहला हॉफ पूरी तरह इक्वाडोर के नाम रहा। पहले 45 मिनिटों का खेल समाप्त होने तक इक्वाडोर ने कतर पर 2-0 की बढ़त बना ली थी। दोनों गोल इक्वाडोर के कप्तान ऐनर वेलेंसिया ने किए। इस तरह 33वर्षीय वेलेंसिया फीफा वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। पहले हॉफ के आखिरी पलों में कतर को गोल करने का आसान सा मौका मिला लेकिन अल्मोएज अली चूक गए।
First goal ✅
First celebration ✅#Qatar2022 is well underway! pic.twitter.com/oeMr9y4W2F— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 20, 2022
वेलेंसिया के नाम पहले हॉफ में दो गोल
Fifa World Cup 2022 के पहले मैच में इक्वाडोर के कप्तान एन वेलेंसिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। वेलेंसिया ने पहले हॉफ में ही टीम के लिए 2 गोल दाग दिए। उनका एक गोल ऑफ साइड के चलते रद्द कर दिया गया। अन्यथा वेलेंसिया फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच के पहले हॉफ में ही इक्वाडोर के लिए 3 गोल चुके होते। Qatar vs Ecuador मैच के 15वें मिनट में इक्वाडोर के कप्तान एन वेलेंसिया ने कतर के पोस्ट पर जोरदार हमला किया लेकिन इक्वाडोर के गोलकीपर शाद अल शीब के फाउल पर अंपायर ने इक्वाडोर को पेनल्टी दे दी। जिसे गोल में तब्दील कर वेलेंसिया ने इक्वाडोर को मैच में 1-0 से आगे कर दिया।
Composed 😎🇪🇨#Qatar2022 | #FIFAWorldCup pic.twitter.com/d1pBPGmePJ
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 20, 2022
इक्वाडोर के कप्तान वेलेंसिया ने मैच के 31वें मिनट में दूसरा गोल किया। उन्होंने पेरेसियाडो के शॉट पर उछलते हुए शानदार हैडर से गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। उनके इस बेहतरीन हेडर ने इक्वाडोर को मैच में 2-0 से आगे कर दिया।
Man of the moment 💫#Qatar2022 | #FIFAWorldCup pic.twitter.com/WeJx32LLAL
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 20, 2022
अब वेलेंसिया के विश्व कप के चार मैच में 5 गोल हो गए हैं। इससे पहले, Qatar vs Ecuador मैच में शुरू से ही इक्वाडोर ने कतर पर दबाव बनाए रखा। पहला गोल रद्द होने के बाद इक्वाडोर ने हमले और तेज किए। मैच के 12वें मिनट में इक्वाडोर को पहला कॉर्नर मिला लेकिन यह बेकार चला गया।
Fifa World Cup 2022: आज से, यहां जानिए वर्ल्ड कप के बारे में सबकुछ, पूरा शेड्यूल
तीसरे मिनट में इक्वाडोर का गोल, वीएआर ने किया खारिज
Qatar vs Ecuador मैच की शुरूआत ही इक्वाडोर ने बेहद आक्रामक अंदाज में की। मैच के तीसरे मिनट में ही कप्तान एनर वेलेंसिया ने इक्वाडोर को 1-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन वीएआर (वीडियो असिस्टेंट रेफरी) ने उसे खारिज कर दिया और यहां पर गोल को रद्द कर दिया गया। इस तरह मैच के शुरूआती मिनिटों में ही जबर्दस्त नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला।
We’re underway at #Qatar2022! 🙌#FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 20, 2022
दूसरे हॉफ में कतर ने गंवाए कई मौके
पहले हॉफ में पूरी तरह दबाव में दिखाई दी मेजबान कतर की टीम ने Qatar vs Ecuador मैच के दूसरे हॉफ में कुछ बेहतर खेल दिखाया। दूसरे हॉफ के 12 मिनट के भीतर ही कतर को गोल करने के दो आसान मौके मिले लेकिन दोनों ही बार खिलाड़ी चूक गए। दूसरे हॉफ के छठे मिनट में इक्वाडोर के रोमारियो इबारा को शानदार मौका मिला लेकिन उनके शॉट को कतर के गोलकीपर ने रोककर शर्तिया गोल बचा लिया। इसके बाद मैच के 63वें मिनट में कतर को फिर आसान मौका मिला लेकिन पेड्रो मेगुएल शॉट को पोस्ट के बाहर मार बैठे। मैच के 86वें मिनट में एक बार फिर कतर को गोल करने का आसान सा मौका मिला लेकिन शॉट बाहर चला गया।
Qatar vs Ecuador Live Score: दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन घोषित
इक्वाडोर स्टार्टिंग इलेवन, फॉर्मेशन: 4-4-2: हर्नान गैलिंडेज, एंजेलो प्रेसियाडो, फेलिक्स टोरेस, पिएरो हिनकापी, पेर्विस एस्टुपिनन, गोंजालो प्लाटा, मोइसेस कैइडो, जेगसन मेंडेज, रोमारियो इबारा, एनर वेलेंसिया (कप्तान), माइकल एस्ट्राडा।
कोच: गुस्तावो अल्फारो।
कतर स्टार्टिंग इलेवन, फॉर्मेशन: 5-3-2: साद अलशीब, पेड्रो मिगुएल, बासम हिशाम, बौआलेम खौखी, अब्देलकरीम हसन, होमम अहमद, करीम बौदियाफ, अब्दुलअजीज हातेम, हसन अल हयदोस (कप्तान),अल्मोएज अली, अकरम अफीफ।
कोच: फेलिक्स सांचेज।