Liverpool FC: अंबानी के इशारे पर खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, खर्चेंगे सैकड़ों करोड़

0
425
Mukesh Ambani in race to buy Liverpool FC football club, will spend hundreds of crores

लंदन। Liverpool FC: भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी दुनिया के मशहूर इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल एफसी (Liverpool FC) को खरीदने की दौड़ में शामिल हो गये हैं। यह रिपोर्ट इंग्लैंड के एक दैनिक अखबार ने प्रकाशित की गई है। इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब का मौजूदा मालिक फेनवे स्पोर्टस ग्रुप (FSG) इसे बेचना चाहता है जिसने अक्टूबर 2010 में मर्सीसाइड क्लब खरीदा था।

Liverpool FC से जुड़ी खबर के अनुसार एफएसजी अपने क्लब को चार अरब ब्रिटिश पाउंड में बेचने का इच्छुक है। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अंबानी ने क्लब के बारे में जानकारी ली है। ‘फ़ोर्ब्स’ की रेटिंग में दुनिया के आठवें सबसे रईस अंबानी के मुंबई मुख्यालय और कंपनी से जुड़े लोग इसकी पुष्टि नहीं कर सके।

Asia Cup Football: चीन का मेजबानी से इनकार, Corona के कारण किया फैसला

नीलाम होने को तैयार लिवरपूल का क्लब

Liverpool FC को बेचने की चर्चा के बीच एफएसजी को लिवरपूल में शेयरधारक बनने के लिए तीसरे पक्षों से दिलचस्पी मिली है। एफएसजी पहले ही कह चुका है कि सही शर्तों के अंतर्गत ही हम नये शेयरधारकों पर विचार करेंगे कि यह लिवरपूल के हित में होगा या नहीं। एफएसजी के अंतर्गत जर्गेन क्लोप की टीम को काफी सफलता मिली है जिसमें पिछले कुछ वर्षों में प्रीमियर लीग खिताब, चैम्पियंस लीग, एफए कप, काराबाओ कप और यूरोपीय सुपर कप जीतना शामिल है।

वीजा नहीं मिला, बहरीन नहीं जा सके Indian Football Team के 7 खिलाड़ी

आईपीएल सहित फुटबॉल में भी है अंबानी की भागीदारी

Liverpool FC खरीदने की चर्चाओं के बीच अंबानी अमेरिका और खाड़ी के देश भी क्लब के अधिग्रहण में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अंबानी की कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस की मालिक है और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने के अलावा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की व्यावसायिक भागीदार भी है।

Football : अमेरिकी फुटबॉल संघ की महिला खिलाड़ियों को मिलेगी पुरुष खिलाड़ियों के बराबर सैलरी

कम से कम 381 करोड़ रुपए में बेचने की तैयारी

Liverpool FC को बेचने के लिए फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप (FSG) तैयार है। क्लब के मौजूदा मालिकों ने बिक्री के लिए बोली मंगवाई है। एफएसजी लिवरपूल को कम से कम 381 अरब रुपये में बेचना चाहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबानी क्लब को खरीदने के इच्छुक हैं। लिवरपूल का नाम प्रीमियर लीग के शीर्ष छह क्लबों में गिना जाता है। उसने 2018-19 में यूईएफए चैंपियंस लीग और 2019-20 सीजन में प्रीमियर लीग पर कब्जा किया था। वह छह बार चैंपियंस लीग जीत चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here