PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर कब्जाई सीरीज

0
986
PAK vs NZ Tri Series Pakistan won series, beat new Zealand by 5 wickets in final
Advertisement

क्राइस्टचर्च। PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को उसके घर में ही मात देकर त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा कर लिया है। शुक्रवार को हुए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। आज के मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन मोहम्मद नवाज ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली और 38 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।

PAK vs NZ मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कप्तान बाबर आजम 14 गेंद पर 15 रन बनाकर ऑफ स्पिनर मिचेल ब्रेसवेल का शिकार हुए। शान मसून ने भी 21 गेंद पर 19 रन बनाए, इस बीच शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 29 गेंद पर 34 रन बनाकर लेग स्पिनर ईश सोढ़ी का शिकार हुए और पाकिस्तान की टीम मुश्किल में आ गई। इसके बाद मोहम्मद नवाज और हैदर अली ने बेहतरीन साझेदारी करके टीम को जीत की दहलीज तक पुहंचा दिया।

मोहम्मद नवाज और हैदर अली की अर्धशतकीय साझेदारी

PAK vs NZ मैच में 74 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद मोहम्मद नवाज और हैदर अली ने 26 गेंद पर 56 रन की साझेदारी करके टीम को जीत की पटरी पर ले आए। हैदर अली ने 15 गेंद पर 31 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 207 का रहा। वहीं ऑलराउंडर नवाज 22 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। नवाज का स्ट्राइक रेट 173 का रहा जिसमें उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। आसिफ अली एक रन बनाकर आउट हुए। टीम को अंतिम 3 ओवर में जीत के लिए 23 रन बनाने थे।

Rishabh Pant को मौके ही मौके, लेकिन नहीं निकल रहे छक्के-चौके

आखिरी तीन ओवर में पट गई बाजी

PAK vs NZ मैच में 18वां ओवर ट्रेंट बोल्ड ने डाला लेकिन उन्होंने 12 रन दिए। अब 12 गेंद पर 11 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में टिम साउदी ने 7 रन दिए। अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 4 रन बनाने थे। टिकनर की पहली 3 गेंद पर पाकिस्तान ने जरूरी रन बना लिए। इफ्तिखार अहमद 14 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। अहमद ने नवाज के साथ 20 गेंद पर 36 रन की नाबाद साझेदारी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here