Rishabh Pant को मौके ही मौके, लेकिन नहीं निकल रहे छक्के-चौके

0
102
rishabh pant failed to score for team india t20 world cup fans angry rohit sharma

पर्थ। Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 विश्वकप (T-20 World Cup) के लिए भारतीय टीम तैयारियों में लगी हुई है। यहां भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेले। एक मैच में भारतीय टीम ने जहां पहले मुकाबले में 9 रन से जीत हासिल की, वहीं दूसरे मुकाबले में वेस्ट ऑस्ट्रेलिया की कमजोर टीम ने भारत को 36 रनों से हरा दिया। हालांकि इस मैच में कई सानियर खिलाड़ी रेस्ट पर थे। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे इन दोनों ही मैचों में अपनी लय हासिल करने का मौका दिया गया, लेकिन खराब बात ये रही कि ये खिलाड़ी दोनों ही मुकाबलों में पूरी तरह फेल रहा।

Women’s IPL: मार्च 2023 में शुरूआत, 5 टीमें होंगी शामिल, 22 मैच खेले जाएंगे

जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह है Rishabh Pant। टीम इंडिया के इस युवा विकेटकीपर के लिए टी-20 फॉर्मेट में हर एक मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं बीत रहा है। यहां तक कि मैनेजमैंट ने इस खिलाड़ी को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी खोई हुई फॉर्म वापस हासिल करने के लिए दोनों ही मैचों में ओपनिंग का मौका तक दिया था। लेकिन ये खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप ही रहा। पहले मुकाबले में पंत के बल्ले से सिर्फ 9 रन निकले वहीं दूसरे मैच में ये खिलाड़ी फिर से इतने ही रन बनाकर चलता बना। अब सवाल ये खड़ा होता है कि इस खिलाड़ी को इतनी खराब फॉर्म के बावजूद भी कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में लेने का रिस्क उठाएंगे?

ISSF World Championships कल से, मिलेगा पेरिस ओलंपिक का टिकट

पिछले 5 मैचों में ऐसा रहा है Rishabh Pant का प्रदर्शन

Rishabh Pant के लिए पिछले कुछ टी-20 मुकाबले बेहद खराब रहे हैं। अगर उनके आखिरी 5 टी-20 पारियों को देखा जाए तो उनका सर्वाधिक स्कोर 31 गेंदों पर 44 रन रहा है। इस पारी एक अलावा किसी भी मुकाबले में उन्होंने बड़ी पारी नहीं खेली। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्हें आखिरी टी-20 मुकाबले में ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। वहां वो सिर्फ 27 रन बना पाए। Rishabh Pant ने आखिरी 5 टी-20 मैचों में क्रमश: 27, 20, 17, 14, 44 रन ही बनाए। ऐसे में उनको अब विश्वकप टीम में शामिल करना टीम के लिए ही नुकसानदायक हो सकता है।

IND vs WA XI: अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाज फेल, 36 रनों से हारी टीम इंडिया

क्या टी-20 के लायक ही नहीं है Rishabh Pant?

Rishabh Pant अभी तक टी-20 क्रिकेट में वह अपने हुनर के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अबतक 60 मैच खेलने के बावजूद ऋषभ का टी-20 इंटरनेशनल करियर हजार रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी चिंता का विषय बना हुआ है। जबकि इस समय संजू सैमसन और ईशान किशन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रहे हैं।

Women’s Asia Cup 2022: थाईलैंड को 74 रनों से हराकर भारत फाइनल में

बल्लेबाजों की नाकामी से झेलनी पड़ी करारी हार

भारतीय क्रिकेट टीम को केएल राहुल की कप्तानी में दूसरे अनाधिकारिक अभ्यास मैच में हार का सामना करना पड़ा। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सात विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से कप्तान राहुल ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। राहुल के अलावा बाकी के बल्लेबाजों ने निराश किया। जबकि गेंदबाजों में अश्विन को तीन और हर्षल को दो विकेट मिले। बता दें कि इस मैच में सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here