ISSF World Championships कल से, मिलेगा पेरिस ओलंपिक का टिकट

0
151
ISSF World Championships begins Tomorrow, Quota for Paris Olympics 2024

काहिरा। ISSF World Championships: मिस्र की राजधानी में शुक्रवार से प्रतिष्ठित ISSF World Championships का आगाज होगा। भारत के 48 शूटर्स की टीम इस विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी और भारतीय शूटर्स के पास पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए कोटा हासिल करने का भी मौका होगा। इस विश्व चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत, टीम एवं मिश्रित स्पर्धाएं जूनियर और सीनियर वर्ग में होंगी। भारत के लिए यह चैम्पियनशिप इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस प्रतियोगिता के जरिए ओलंपिक की 8 स्पर्धाओं के लिए 34 कोटा दांव पर होंगे। हालांकि अब तक इस प्रतियोगिता में भारतीय शूटर्स का दबदबा रहा है।

IND vs WA XI: अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाज फेल, 36 रनों से हारी टीम इंडिया

काहिरा के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक सिटी शूटिंग रेंज में होने वाली ISSF World Championships में लंदन 2012 ओलंपिक के रजत पदक विजेता विजय कुमार, युवा ओलंपिक चैंपियन मनु भाकर सहित अन्य भारतीय निशानेबाज पेरिस 2024 के लिए कोटा स्थान जीतने की कोशिश करेंगे। विश्व चैंपियनशिप में दो बार के रजत पदक विजेता विजय कुमार ने साल 2016 में ब्रेक लिया था लेकिन अब वे फिर वापसी कर रहे हैं। विजय कुमार और मनु भाकर के अलावा 24 सदस्यीय भारतीय टीम में कई अन्य प्रतिभाशाली शूटर को रखा गया है, जिसमें इलावेनिल वलारिवन, ऐश्वर्य सिंह तोमर और अंजुम मौदगिल जैसे ओलंपियन शामिल हैं।

PAK vs BAN: बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में

ओलंपिक की 8 स्पर्धाओं में शीर्ष 4 शूटर्स करेंगे सीधे क्वालीफाई

आपको बता दें कि काहिरा ISSF World Championships में आठ ओलंपिक शूटिंग स्पर्धाओं में से प्रत्येक स्पर्धा में शीर्ष चार खिलाड़ी ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफ़ाई कर लेंगे। हालांकि, कोटा स्थान व्यक्तिगत निशानेबाजों के लिए नहीं होते हैं और ये राष्ट्रीय टीमों के लिए अर्जित किए जाते हैं। इसके बाद संबंधित देश के फेडरेशन ट्रायल के माध्यम से तय करते हैं कि कौन सा निशानेबाज ट्रायल ओलंपिक में हिस्सा लेगा।

जूनियर विश्व चैम्पियनशिप भी इसी शूटिंग रेंज में आज से

सीनियर ISSF World Championships के अलावा जूनियर विश्व चैंपियनशिप भी गुरुवार से इसी वेन्यू पर आयोजित की जाएंगी। उधर, दिग्गज भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मार्च में इसी शूटिंग रेंज में आईआईएसएफ विश्व कप (IISF World Cup) में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था। हालांकि, उसके बाद से वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जिसके कारण उन्हें विश्व चैंपियनशिप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

Women’s Asia Cup 2022: थाईलैंड को 74 रनों से हराकर भारत फाइनल में

भारत के लिए भोवनीश मंदीरत्ता हासिल कर चुके है ओलंपिक कोटा

पिछले महीने ही निशानेबाज भोवनीश मेंदीरत्ता ने क्रोएशिया में आयोजित शॉटगन विश्व चैंपियनशिप में पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए कोटा स्थान हासिल किया था। वे भारत की ओर से पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाले पहले एथलीट हैं। काहिरा में ISSF World Championships का समापन 27 अक्टूबर को होगा।

T-20 World Cup 2022: शमी ऑस्ट्रेलिया रवाना, रिप्लेस्मेंट पर अब भी संशय

ISSF World Championships में भारतीय पुरुष निशानेबाजी टीम

50 मीटर राइफल 3 पोजीशन: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसालो, नीरज कुमार

10 मीटर एयर राइफल: अर्जुन बबूता, किरण जाधव, रूद्रांक्ष पाटिल

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल: अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धु, विजय कुमार

10 मीटर एयर पिस्टल: शिवा नरवाल, नवीन, विजयवीर सिद्धू

Women’s Asia Cup सेमीफाइनल में आज टीम इंडिया से भिड़ेगी थाईलैंड

ISSF World Championships में भारतीय महिला निशानेबाजी टीम

50 मीटर राइफल 3 पोजीशन: अंजुम मौदगिल, सिफ्ट कौर सामरा, आशी चौकसी

10 मीटर एयर राइफल: मेहुली घोष, एलावेनिल वलारिवन, मेघना सज्जनर

25 मीटर पिस्टल: मनु भाकर, रिदम सांगवान, अभिदन्य पाटिल

10 मीटर एयर पिस्टल: युविका तोमर, रिदम सांगवान, पलक

Doping: डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर पर लगाया 3 साल का बैन

ISSF World Championships का शेड्यूल और फाइनल मुकाबले भारतीय समयानुसार

शुक्रवार, 14 अक्टूबर: पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल दोपहर 3.45 बजे से, महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल रात 7. 45 बजे से

शनिवार, 15 अक्टूबर: पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल का फाइनल शाम 5.30 बजे से, महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल का फाइनल रात 8 बजे से

रविवार, 16 अक्टूबर: पुरुषों के एयर राइफल टीम का फाइनल दोपहर 1.45 बजे से, महिलाओं के एयर राइफल टीम का फाइनल दोपहर 3 बजे से, पुरुषों के एयर पिस्टल टीम का फाइनल शाम 5 बजे से एवं महिलाओं के एयर पिस्टल टीम का फाइनल शाम 5.15 बजे से

National Games 2022 का समापन, साजन प्रकाश और हाशिका ‘सर्वश्रेष्ठ एथलीट’

सोमवार, 17 अक्टूबर: मिश्रित टीम के 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल दोपहर 2 बजे से, मिश्रित टीम के 10 मीटर एयर पिस्टल का फाइनल रात 8.30 बजे से

शुक्रवार, 21 अक्टूबर: महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन का फाइनल दोपहर 2.15 बजे से

शनिवार, 22 अक्टूबर: पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन का फाइनल दोपहर 2.15 बजे से, महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल का फाइनल शाम 7.30 बजे से

रविवार, 23 अक्टूबर: पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल का फाइनल रात 8 बजे से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here