नवम्बर 2022 में कतर में आयोजित FIFA विश्वकप आखिरी होगा, पूरे करियर में दागे है 781 गोल
ब्यूनस आयर्स। Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। वे कतर में अगले माह से शुरू होने वाले फीफा विश्व कप-2022 (FIFA World Cup 2022) के बाद फुटबॉल को अलविदा कह देंगे। 35 साल के इस फुटबॉलर ने अर्जेंटीना के पत्रकार को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कतर में होने वाले FIFA विश्वकप के बाद वे इस खेल से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने इस अपना अंतिम फैसला बताया और कहा कि उन्होंने टीम को इसकी जानकारी भी दे दी है, यह उनका आखिरी विश्व कप होगा।
35 साल के Lionel Messi ने कहा कि मैं शारीरिक तौर पर बेहतर महसूस कर रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि विश्वकप से पहले भी सीजन अच्छा होगा। यह पहली नहीं हो पाया था। मेसी ने कहा कि उन्होंने चोट के बाद वापसी की है और अब बेहतर महसूस कर रहे है। बकौल मेसी वे अब सिर्फ विश्वकप के दिन गिन रहे है और जैसे-जैसे वक्त नजदीक आ रहा है नर्वसनेस बढ़ रही है।
10 साल की उम्र में गंभीर बीमार पडऩे पर बार्सिलोना ने थामा था मेसी का हाथ
6 साल की उम्र में ही Lionel Messi फुटबॉल लेकर सडक़ों पर 15-20 मिनट तक बिना रुके दोनों पैरों से जगलिंग करते थे। गेंद उनके पैरों से नीचे ही नहीं गिरती थी। इतने छोटे बच्चे को ऐसा करते देख लोग मेसी को इनाम के रूप में पैसे दिया करते थे। लोग उन्हें भविष्य का फुटबॉलर कहने लगे थे। मेसी जब 10 साल के हुए तो पता चला कि उन्हें ‘ग्रोथ हार्मोन डेफिशिएंसी’ की बीमारी है। इससे शरीर का विकास रुक जाता है। इसके इलाज में हर महीने 1000 डॉलर का खर्च उठाना परिवार के लिए मुमकिन नहीं था। तब नेवल्स ओल्ड बॉय क्लब ने बार्सिलोना क्लब को इसकी जानकारी दी, जो मेसी के खेल से काफी प्रभावित था और उसे टीम में शामिल करना चाहता था।
Lionel Messi का यह पांचवा फीफा विश्वकप कप होगा।
इस बार मेसी 5 वां फुटबॉल विश्वकप खेलने जा रहे हैं। उन्होंने 2005 में अर्जेंटीना की ओर से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वे 164 मैचों में 90 गोल कर चुके हैं। उन्होंने विश्वकप के 19 मुकाबलों में 6 गोल दागे हैं। ओवरऑल करियर की बात करें तो मेसी ने 781 गोल दागे हैं।
नैपकिन पेपर पर साइन किया था पहला कॉन्ट्रैक्ट
मेसी ने अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट नैपकिन पेपर पर साइन किया था। वे 2000 में 13 साल की उम्र में बार्सिलोना से जुड़े थे। पेपर नहीं होने की वजह से उन्होंने एक नैपकिन पर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। बार्सिलोना क्लब मेसी के इलाज का सारा खर्च इस शर्त पर देने को तैयार हो गया कि वे यूरोप में ही बस जाएं। इस पर उनका परिवार यूरोप चला गया।