women’s asia cup 2022: मंधाना-जेमिमा सब फेल..पाकिस्तान से हारी भारतीय महिला टीम

0
94
Women's Asia Cup 2022 Mandhana-Jemima all fail, Indian women's team lost to Pakistan

एशिया कप में लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद भारत को करना पड़ा हार का सामना, हालांकि अब भी कप जीतने की रेस में सबसे आगे

सिलहट। women’s asia cup 2022 में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद भारतीय महिला टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा। लगातार चैंपियन की तरह खेल रही हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम इंडिया पारंपरिक प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान (IND W VS PAK W) के खिलाफ चूक गई। पाकिस्तान को पिछले मैच में थाईलैंड की एक अनजान सी टीम ने शिकस्त दी थी लिहाजा ये हार कहीं ज्यादा अखरने वाली है। पाकिस्तान की नाजुक सी नजर आने वाली टीम ने जिस तरह से मजबूत भारतीय टीम को हराया उसने एक बार फिर से बता दिया कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है।

PAK vs BAN: पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 21 रन से हराया

इस मैच में भारत के सामने जीत के लिए 138 रन का सामान्य सा लक्ष्य था। पाकिस्तानी बॉलिंग अटैक से कभी किसी खास खतरे जैसी बात नहीं रही और इस मुकाबले में भी हालात वैसे ही थे। लेकिन लगातार धुंआधार पारियां खेलने वाली भारतीय बल्लेबाजों ने सिलहट में हुए इस मुकाबले में विरोधी अटैक को शायद कुछ ज्यादा ही हल्के मे लिया। नतीजतन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), हरमनप्रीत कौर (Harmanprit Kaur) और जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) जैसी नामी धुरंधर बल्लेबाज भी क्रीज पर टिकने का जज्बा नहीं दिखा सकीं।

ISL 2022-23: आज से फुटबॉल का महासंग्राम..5 महीने और 117 मुकाबले; होगा धमाल

भारतीय टीम की सारी स्टार बल्लेबाजों का रहा लचर प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट को जिसके खिलाफ जीत की सबसे ज्यादा तलाश रहती है वह है पाकिस्तान। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान से हार का समाना करना पड़ा। बेशक, ये हार चोट पहुंचाने वाली है। इस हालात के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार खिलाड़ी हैं, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), जेमिमा रोड्रेगेज (Jemimah Rodrigues) और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanprit Singh)। टीम इंडिया के सामने 138 रन का टारगेट था और मंधाना के बल्ले से निकले 19 गेंदों में 17 रन। लगातार दो अर्धशतकीय पारियां खेलने वाली जेमिमा ने बनाए 8 गेंदों पर 2 रन। कप्तान हरमनप्रीत इस अहम मैच में भी प्रयोग करती रहीं। वह काफी देरी से सातवें नंबर पर आईं और उनके बल्ले से 12 गेंदों पर निकले महज 12 रन।

BCCI President: सौरव गांगुली की होगी विदाई..बीसीसीआई को मिलेगा नया बॉस!

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने कोशिश की लेकिन हो चुकी थी देर

जाहिर है विश्व क्रिकेट की इन नामचीन बल्लेबाजों के ये प्रदर्शन भारत को जीत की दहलीज पार कराने के लिए नाकाफी थे। हालांकि बाद में, भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने कोशिश तो खूब की और 13 गेंदों पर 26 रन बनाए, ऋचा ने 3 ताबड़तोड़ छक्के भी जड़े पर बात नहीं बनी। भारतीय महिला टीम पाकिस्तान से 13 रन से हार गई। हालांकि भारत अभी भी एशिया कप में खिताब का सबसे प्रबल दावेदार बना हुआ है पर इस हार का मलाल लंबे वक्त तक बना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here