Moto Grand Prix 2022: अब भारत में भी रफ्तार का रोमांच..नोएडा से होगा डेब्यू

0
189
Moto Grand Prix 2022 debut in india greater noida will host
Advertisement

नोएडा। Moto Grand Prix 2022: देश में रफ्तार के दीवानों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, अब भारत भी मोटो ग्रांड प्री (Moto Grand Prix 2022) का गवाह बनेगा। अगले साल ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर पहली मोटो ग्रां प्री विश्व चौम्पियनशिप रेस की मेजबानी भारत करेगा। इसे (‘ग्रां प्री ऑफ भारत’) के नाम से जाना जाएगा।

Harmanpreet Kaur की ये पारी लंबे समय तक रहेगी याद.. रिकार्ड्स की बौछार

IND W vs ENG W: हरमनप्रीत के धमाकों में उड़े अंग्रेज, 23 साल बाद जीती भारत ने सीरीज

मोटो ग्रां प्री के प्रतिनिधि डोर्ना और नोएडा में बसे रेस प्रोमोटर ‘फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स’ ने अगले सात वर्षों तक भारत में प्रीमियर दुपहिया रेसिंग प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस Moto Grand Prix 2022 में 19 देशों के रेसर भाग लेंगे और उम्मीद है कि इससे देश में रोजगार के अलावा पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। इस आयोजन से करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

T20 World Cup 2022: नई जर्सी पहनकर इतरा रहे थे पाक क्रिकेटर..”हो गई जग हंसाई”!

Sunil Chhetri करेंगे वियतनाम और सिंगापुर के खिलाफ भारतीय फुटबॉल टीम की अगुवाई

टूर्नामेंट के प्रोमोटर के अनुसार मोटो ग्रां प्री (Moto Grand Prix 2022) की योजना ‘मोटो ई’ शुरू करने की भी है जो एशिया में ही पहली नहीं होगी बल्कि कुल ‘शून्य कार्बन उत्सर्जन’ के साथ होगी। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट मोटो जीपी रेस की मेजबानी करेगा, जहां 2011 से 2013 तक फॉर्मूला वन इंडियन ग्रां प्री आयोजित की गई थी। हालांकि वित्तीय और विभिन्न कारणों के बाद इसे बंद करना पड़ा था। यह पहली बार नहीं है जब बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट एक इंटरनेशनल दोपहिया सीरीज की मेजबानी की तैयारी है। 2010 के मध्य में ट्रैक पर विश्व सुपरबाइक चौम्पियनशिप के राउंड की मेजबानी करने की योजना थी, लेकिन कई बार स्थगित होने के बाद उसे कैंसिल करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here