बर्मिंघम। भारत की 20 वर्षीय पहलवान अंशु मलिक फाइनल में पहुंच गईं हैं। उन्होंने महिलाओं की 57 किग्रा वर्ग में श्रीलंका नेथमी पोरुथोटागे को 10-0 से हराया। अंशु ने यह मैच 62 सेकंड में ही अपने नाम कर लिया। अंशु ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में अपने लिए पदक पक्का किया है। दूसरी ओर, साक्षी मलिक ने 62 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कैमरून की बर्थ एमिलिएने को 10-0 से हरा दिया। कर फाइनल में जगह बनाई।
– इससे पहले, रियो ओलंपिक मैडलिस्ट साक्षी मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। अपनी पहली ही बाउट में साक्षी ने सिर्फ 70 सेकंड में अपना मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। उन्होंने इंग्लैंड की कैस्ले बर्न्स को 10-0 से हराया। वहीं, एक अन्य भारतीय पहलवान दिव्या काकरन को क्वार्टर फाइनल में हार मिली है। महिलाओं की 68 किग्रा (फ्रीस्टाइल) भारवर्ग में काकरन को नाइजीरिया की ब्लेसिंग ओबुरुडूडू ने 11-0 से हरा दिया।
SAKSHI THROUGH TO THE SEMIS 🤩🤩
India’s @SakshiMalik (62kg) defeats England’s Kelsey Barnes by technical superiority
Following Anshu in the SF with a victory in just 1min 9 seconds
Superb domination by Indian Wrestlers 💪💪#Cheer4India#India4CWG202 pic.twitter.com/K0bdJhWRaq
— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022
इससे पहले, महिलाओं की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अंशु मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार शुरूआत की। अपने पहले मुकाबले में अंशु ने ऑस्ट्रेलिया की इरेन सिमोनोडिस को महज एक मिनट में टैक्निकल सुपीरियोरिटी के आधार पर 10-0 से जीत लिया। बाउट की शुरूआत होते ही अंशु ने हमलावर रूख अपना और टेक डाउन के माध्यम से लगातार 8 अंक बटोरे। इसके चंद सेकंड बाद ही अंशु ने और 10 अंक जुटाकर मैच अपने नाम किया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
🔥🔥START BY ANSHU!!
India’s @OLyAnshu (57kg) defeats Australia Irene Symeonidis by technical superiority
She books her spot in the SEMIS in just 1min 4 seconds on the mat 😋
Powerplay from Anshu!!#Cheer4India#India4CWG2022 pic.twitter.com/DT6IWAaye5
— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022
CWG 2022 में 12 भारतीय पहलवान देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इनमें से 6 के मुकाबले आज और 6 के कल होने हैं। भारत अब तक राष्ट्रमंडल खेलों 43 गोल्ड, 37 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज सहित कुल 102 मैडल जीत चुका है और तालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं, कनाडा 66 गोल्ड, 43 सिल्वर और 26 ब्रॉन्ज सहित 135 पदक जीतकर पहले स्थान पर है।
गोल्ड कोस्ट का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी
बजरंग पूनिया की अगुवाई में पूरा भारतीय दल 2018 के गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहता है। 2018 में भारत को कुश्ती में पहला स्थान मिला था। गोल्ड कोस्ट में भारत ने 5 गोल्ड मैडल सहित कुल 12 पदक जीते थे। कनाडा दूसरे स्थान पर रहा था। कुश्ती में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में था। यहां भारत ने 19 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया था। CWG 2022 में भारतीय पहलवान गोल्ड कोस्ट मे जीते पांच स्वर्ण पदक से आगे निकलने का लक्ष्य लेकर मैट पर उतरेंगे।
CWG 2022: पैरा-पावरलिफ्टिंग में सुधीर ने जीता गोल्ड, भारत का छठा स्वर्ण पदक
आज ये पहलवान पेश करेंगे चुनौती – बजरंग पूनिया (65 भारवर्ग), मोहित ग्रेवाल (125 भारवर्ग), दीपक पूनिया (86 भारवर्ग), अंशु मलिक (57 भारवर्ग), साक्षी मलिक (62 भारवर्ग) और दिव्या काकरान (68 भारवर्ग)।
कल ये पहलवान लगाएंगे दांव – रवि कुमार दहिया (57 भारवर्ग), नवीन (74 भारवर्ग), दीपक (97 भारवर्ग), पूजा गहलोत (50 भारवर्ग), विनेश फोगाट (53 भारवर्ग) और पूजा सिहाग (76 भारवर्ग)।